Wednesday, December 31, 2008
नाथद्वारा में सनाढय समाज की खेलकूद प्रतियोगिता
अलाव तापते बालिका की मृत्यु, नवजात झुलसा
वाहन से कुचल कर महिला की मृत्यु
सतपुडा घटना से हिंदू संगठनों में आक्रोश
कलक्टर पहुंचे मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करने
Sunday, December 28, 2008
निशुल्क चिकित्सा शिविर में 175 रोगियों को दिया उपचार
एनएसयूआई का सम्मान समारोह
पालीवाल वेलेयर सोसायटी कांकरोली का वािर्षक अधिवेशन
कुंवारिया में बढ रही है चोरी की वारदात
राजसमन्द। समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे में विगत दिनों से चोरों द्वारा मकान-दुकानों के ताले तोड़ने की घटना से कस्बेवासियों में भय बना हुआ है। पिछले दो दिन में चोरों ने चार मकानों के ताले तोड़ दिए।सूचना के अनुसार शनिवार रात को चोरों ने कुंवारिया निवासी तथा हाल मुम्बई में रह रहे माणकचंद व कोमलचंद महात्मा के मकानों के ताले तोड़ दिए। मकान से चोर कितना माल चुरा ले गए यह माणकचंद व कोमलचंद महात्मा के मुम्बई से यहां पहुंचने के बाद ही पता लग पाएगा। दोनें को वारदात की सूचना दी गई है। कस्बेवासियों ने बताया कि शुक्रवार रात को भी चोरों ने पीपाड़ मोहल्ले में दीपचंद महात्मा की दुकान के ताले तोड़े इसी समय दुकान के उपरी हिस्से में रहने वाली चंद्रकला महात्मा ने चोरों को ताले तोड़ते देखा तो उसने हल्ला किया। जाग होने से चोर मौके से भाग छूटे। चोरों ने इसी रात दिनेश सोनी के दुकान का एक ताला भी तोड़ा, जबकि दूसरा ताला नहीं टूट पाया। सर्व व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश तातेड़ व व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से कस्बे में पैदल गश्त की मांग की।
बघेरे की खाल ले जाते शिकारी गिरफ्तार
Sunday, December 21, 2008
मणिपुरी नृत्य से होगा आगाज
पूठोल गांव में 40 किलोग्राम वजनी अजगर पकडा
खाद्य व्यापारियों का संभागीय सम्मेलन राजसमन्द में 29 को
मिराज उद्योग के उत्पाद का आंध्रप्रदेश में रोड शो
वो ट्रक चुरा कर 20 हजार में बेच देते थे
शहीदो की शहादत का मजाक उडा रही है कांग्रेस
दलित से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार
Friday, December 19, 2008
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार हो
बैठक में निर्णय लिया गया कि दस जनवरी तक योजनान्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए जावे। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। योजनानुसार जिला उद्योग केन्द्र के ऋण आवेदन नीले रंग का तथा खादी बोर्ड के आवेदन पत्र पीले रंग के होंगे। योजना के अनुसार आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्श से अधिक होनी चाहिए तथा उद्योग वर्ग के लिए दस लाख से 25 लाख तक तथा व्यवसाय व सेवा वर्ग के लिए 10 लाख तक ऋण वित्तीय संस्थान के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। उद्योग वर्ग के लिए कम से कम आठवी पास एवं व्यवसाय/सेवा वर्ग के लिए पांच लाख से अधिक ऋण हेतु आठवी पास होना आवष्यक है। अभ्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा साक्षात्कार उपरांत किया जाएगा जिसके लिए 16 जनवरी, 19 जनवरी व 20 जनवरी 2009 को साक्षात्कार तिथि निर्धारित की गई है। योजना की जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड राजसमन्द कार्यालय से तथा दूरभाश संख्या 02952-221382 पर प्राप्त की जा सकती है।
जनवरी माह में लगेंगे विषिष्ट चिकित्सा षिविर
राजसमन्द। जिला मुख्यालय के आर.के. राजकीय चिकित्सालय में जनवरी माह में न्यूरोलॉजी, दंत चिकित्सा एवं चर्म रोग परामर्श षिविर आयोजित किए जाएंगें। उपरोक्त निर्णय जिला कलक्टर नवीन जैन की अध्यक्शता में आयोजित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं जिला एडस समिति की संयुक्त बैठक में किया गया। बैठक में आर.के. चिकित्सालय में छह कॉटेजवार वार्डो का निर्माण शहरी जनभागिता योजनान्तर्गत दान-दाताओं एवं सोसायटी के आर्थिक सहयोग से कराने, ब्लड बैंक हेतु टयूब सीलर मषीन क्रय करने, आवष्यक उपकरणों की एएमसी करवाने का निर्णय किया गया एवं सोसायटी के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। राजनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (शहरी) में रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से दो रुपए ओपीडी शुल्क लिए जाने का निर्णय किया गया। जिले में एडस जागरूकता हेतु कॉलेज एवं खनन क्षेत्रों में षिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन षिविरों में परामर्श के साथ निषुल्क जांच की भी व्यवस्था होगी। बैठक में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. चमन सिंह देवडा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एल. डूंगरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. सिरोया, समिति सदस्य राजकुमार दक, डॉ. बी.एल पगारिया, डॉ. जी.एल हींगड, डॉ. अनिल जैन आदि उपस्थित थे।
जिला युवा कार्यक्रम व सलाहकार समिति की बैठक 22 को
पल्स पोलियो अभियान में नोडल प्रेरक व प्रेरक करेंगे सहयोग
जिला साक्शरता समिति के सचिव शंकर लाल सनाढय ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिले के समस्त साक्शरता प्रेरक व नोडल प्रेरक अपना सहयोग देंगे। प्रेरक अभिभावकों को प्रेरित करेंगे और बच्चों को बूथ पर लाने में मदद करेंगे।
पल्स पोलियो अभियान के तहत विद्यालय खुले रहेंगे
पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक 23 को
स्व विवेक जिला विकास योजनान्तर्गत 28 हजार रुपए की स्वीकृति
कार्यालय से अनुपस्थित कार्मिक अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश
जिला कलक्टर नवीन जैन ने सुबह उप निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय का निरीक्शण किया। उस वक्त कार्यालय में कृषि अधिकारी आई.के. झा 15 दिसम्बर से वक्त निरीक्शण तक अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा एआरओ रमेश चंद्र टांक ने उपस्थिति पंजिका में टयूर का अंकन किया लेकिन टयूर रजिस्टर नहीं पाया गया। कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रेमराज गुर्जर, मांगीलाल सालवी एवं किशन सिंह सोलंकी तथा कनिष्ठ लिपिक श्रीमती प्रतिभा शर्मा भी अनुपस्थित थी। कार्यालय में श्रीमती प्रतिभा शर्मा का अवकाश प्रार्थना पत्र रखा हुआ था लेकिन उस पर हस्ताक्शर, दिनांक व प्रार्थना पत्र की लेखनी अलग-अलग पेन से पाई जाने पर श्रीमती शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिला कलक्टर ने सुबह जिला क्शय निवारण अधिकारी कार्यालय का निरीक्शण किया जहां कनिष्ठ लिपिक फेबी जैकब 18 दिसम्बर से अनुपस्थित थे। इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेन्द्र सोलंकी भी वक्त निरीक्शण उपस्थित नहीं मिला।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.एल. मेहरडा ने पंचायत समिति राजसमन्द का निरीक्शण किया जहां कनिष्ठ अभियंता गोपाल प्रसाद जैन, वरिष्ठ लिपिक कंवरलाल रेगर और वाहन चालक भगवत सिंह के उपस्थिति पंजिका में 18 व 19 दिसम्बर के हस्ताक्शर नहीं थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मेहरडा ने पंचायत समिति राजसमन्द के कार्यालय में कार्यक्रम अधिकारी (नरेगा) प्रभाग का भी निरीक्शण किया जहां डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रियंका व्यास अनुपस्थित मिली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन राजसमंद का निरीक्शण किया। कार्यालय में सहायक लोक अभियोजक द्वितीय हेमंत देथा और दिनेश तिवारी व वरिष्ठ लिपिक षिवलाल टेलर अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति पंजिका में हेमंत देथा और दिनेश तिवारी के 15 दिसम्बर से हस्ताक्शर भी नहीं थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मेहरडा ने समाज कल्याण विभाग का निरीक्शण किया जहां छात्रावास अधीक्शक शंकर लाल ननोमा अनुपस्थित पाया गया।
Thursday, December 18, 2008
बालिका की मृत्यु के बाद वन विभाग चेता
स्टाम्प पेपर का टोटा ही टोटा
राजसमंद । जिला मुख्यालय पर एक माह से स्टाम्प पेपर नहीं मिल रहे। इन दिनों स्टाम्प पेपरों के स्थान पर सादे कागज पर स्पेशल टिकट लगा काम चलाया जा रहा है। शहर में स्टाम्प वेण्डरों के पास एक माह से स्टाम्प पेपर नहीं है। स्टाम्प वेण्डरों ंने बताया कि कोषालय से 10, 20, 50, 100, एक हजार और दस हजार रूपए के स्टाम्प पेपर नहीं मिल रहे। इनकी जगह स्पेशल एडहेसिव टिकिट दिए जा रहे हैं, जिन्हें सादे कागज पर चिपका कर काम चलाया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार स्टाम्प पेपर की आपूर्ति अजमेर स्थित अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग से होती है। कोषालय में दो माह से स्टाम्प पेपरों की कमी है। पेपर की अपेक्षा टिकटों का कम उपयोग होता है। ऎसे में टिकटों की खपत के लिए पेपर के स्थान पर कोषालयों को टिकट ही भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा भंडार में पेपर नहीं होने पर भी टिकट थमा दिए जाते हैं। सबसे ज्यादा 10 रूपए मूल्य के स्टाम्प पेपर काम आते हैं। इनका उपयोग शपथ पत्र बनवाने में सबसे ज्यादा होता है। इसके अलावा नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर का उपयोग रजिस्ट्री, इकरारनामा, शपथ-पत्र, हकरसी के काम लिया जाता है। इन दिनों सभी के लिए टिकट ही काम लिए जा रहे हैं। पेपरों की कमी के कारण वेण्डरों को समस्या का सामना करना पड रहा है। टिकट तभी मान्य होता है जब उस नॉन ज्यूडिशियल, कोषालय और राज्य की सील लगी हो। ऎसे में वेण्डरों को टिकट लेने के लिए अपने साथ सादे कागज भी ले जाने होते हैं। वेण्डरों ने बताया कि यदि दस रूपए मूल्य वाले चार हजार रूपए के 400 टिकट लेने हों तो उन्हें अपने साथ 400 सादे कागज लेकर कोषालय जाना होगा, जहां प्रत्येक टिकट को कागज पर चिपका उस पर उक्त तीनों सीलें उन्हें ही लगानी होगी। वेण्डरों को 499 रूपए तक मूल्य का स्टाम्प पेपर या टिकट बेचने पर दो प्रतिशत कमीशन मिलता है। यानि 10 रूपए मूल्य वाले 400 स्टाम्प बेचने पर 80 रूपए मिलते हैं। वेण्डरों को टिकट के लिए सादे कागज खरीद के लाने होते हैं। चार सौ स्टाम्प के लिए कागज की एक रिम खरीदनी पडती है। इसके लिए वेण्डरों को 120 से 140 रूपए तक चुकाने पडते हैं। ऎसे में वेण्डरों को 40 से 60 रूपए का घाटा उठाना पड रहा है। ऊपर से सील लगाने और रिकार्ड संधारण की झंझट अलग।
आतंकवाद के मुदृदे पर भाजपा दोहरी नीति खेल रही है
तीन दिवसीय नेतृत्वकर्ता का प्रशिक्षण
विवेक जगने पर ही आनंद की प्राप्ति
Wednesday, December 17, 2008
फिक्सेशन नहीं होने पर शिक्षकों ने किया आंदोलन का फैसला
नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को दस बरस की कैद
प्रकरणानुसार गत 15 अप्रेल 08 को पांचया का लेवा निवासी चंदाराम पुत्र चंदा गमेती ने चारभुजा थाने में रिपोर्ट दी कि 14 अप्रेल को उसकी भतीजी गीता गमेती जंगल में बकरियां चराने गई। जहां से देर शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी तलाश की। इसी बीच उसकी भतीजी घायलावस्था में घर आई। गीता से पूछने पर उसने बताया कि गांव के रता पुत्र डालू गमेती ने पानी पिलाने के बहाने शराब पिला दी और उसके बाद बलात्कार किया। पुलिस ने मामले की जांच कर रता गमेती को गिरफ्तार किया। अदालत में इस मामले के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से 14 गवाह पेश हुए। अदालत ने गवाहों के बयान एवं दोनों पक्षों की पैरवी सुनने के उपरांत रता गमेती को दोषी मानते हुए उसे दस वर्ष का कारावास और पांच हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अभियोजन की ओर से पैरवी बापूलाल ओस्तवाल ने की।
छात्रावास के बच्चे ठिठुर रहे है ठण्ड से, अभाविप ने किया प्रदर्शन
बाईक चुराकर भागते युवक को पकड़ा
Tuesday, December 16, 2008
राजसमंद में संस्कृत और ज्योतिष शिविर 24 से
जल क्रीडा एवं कलरव से जलाशयों की रौनक बढ गई प्रवासी पक्षियों से
उद्योग मेले में राजस्थानी गीत व नृत्य ने छाप छोडी
गैस सिलेण्डर नहीं मिलने से उपभोक्ताओं ने मचाई धमाल
Monday, December 15, 2008
विद्यालयों में मिल रहा है छूआछूत का सबक
परीक्षा प्रभारी मिले नशे की हालत में
गजल संग्रह लम्बा`-लम्हा पर पर हुई काव्य संगोष्ठी
मेले सांस्कृतिक धरोहर : बनवारी लाल शर्मा
नवोदय में दिया लेखा प्रशिक्षण
आमेट पालिकाध्यक्ष की जमानत मंजूर
नाथद्वारा में भगवत सप्ताह 18 से
तेज सरदी ने बदली लोगों की दिनचर्या और बदला खाने का जायका
अज्ञज्ञत वाहन की टक्कर से चालक की मृत्यु
अज्ञात वाहन की टक्कर से दम्पती सहित चार घायल
राजनीति में हार-जीत होती रहती है मेरी जीत से काय्रकर्ता मायूस न हो : जोशी
Saturday, December 13, 2008
सोफिया विद्यालय में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, निर्णय त्रिवेदी ने जीता मेडल
विवेक से ही मनुष्य दुनियां का सर्वश्रेष्ठ प्राणी है : मुनि तत्वरूचि
पत्रकार के हमलावरो को गिरफ्तार करने की मांग
उद्योग मेले में उपभोक्ताओं को किया जाएगा जागरूक
बस की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त
कोकिला अम्बानी ने किए नाथद्वारा में निर्माण कार्य का अवलोकन
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा 21 को
जिला कलक्टर नवीन जैन ने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली पर रोल नम्बर 640001 से 640300 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र पर 640301 से 640500 तक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640501 से 640700 तक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640701 से 640900 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र पर 640901 से 641100 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के दूरभाष नम्बर 220604 है। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र के 230856, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 220662, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 224772 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र के दूरभाष संख्या 222874 है।
जैन ने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक अधिकारी एवं तहसीलदार राजसमन्द को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है इसी के साथ एक सतर्कता दल का गठन भी किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द, उप पुलिस अधीक्षक राजसमन्द एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) को शामिल किया गया है।
उन्होने बताया कि इस परीक्षा को जिला कलक्टर कार्यालय के भूतल कमरा नम्बर 106 में कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया जाएगा, जिसके दूरभाष संख्या (02952-222520) है जो दिनांक 19 से 20 दिसम्बर तक प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक एवं दिनांक 21 को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नही हुए है वे अभ्यर्थी पॉच रूपये के पोस्टल आर्डर एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो सहित व्यक्तिगत समंके कर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा 21 को
राजसमन्द। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारिम्भक) परीक्षा, 2008 का राजसमन्द जिला मुख्यालय पर 21 दिसम्बर रविवार को दो सत्रो में प्रात: 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर नवीन जैन ने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली पर रोल नम्बर 640001 से 640300 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र पर 640301 से 640500 तक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640501 से 640700 तक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640701 से 640900 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र पर 640901 से 641100 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के दूरभाष नम्बर 220604 है। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र के 230856, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 220662, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 224772 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र के दूरभाष संख्या 222874 है।
जैन ने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक अधिकारी एवं तहसीलदार राजसमन्द को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है इसी के साथ एक सतर्कता दल का गठन भी किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द, उप पुलिस अधीक्षक राजसमन्द एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) को शामिल किया गया है।
उन्होने बताया कि इस परीक्षा को जिला कलक्टर कार्यालय के भूतल कमरा नम्बर 106 में कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया जाएगा, जिसके दूरभाष संख्या (02952-222520) है जो दिनांक 19 से 20 दिसम्बर तक प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक एवं दिनांक 21 को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नही हुए है वे अभ्यर्थी पॉच रूपये के पोस्टल आर्डर एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो सहित व्यक्तिगत समंके कर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा 21 को
जिला कलक्टर नवीन जैन ने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली पर रोल नम्बर 640001 से 640300 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र पर 640301 से 640500 तक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640501 से 640700 तक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640701 से 640900 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र पर 640901 से 641100 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के दूरभाष नम्बर 220604 है। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र के 230856, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 220662, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 224772 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र के दूरभाष संख्या 222874 है।
जैन ने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक अधिकारी एवं तहसीलदार राजसमन्द को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है इसी के साथ एक सतर्कता दल का गठन भी किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द, उप पुलिस अधीक्षक राजसमन्द एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) को शामिल किया गया है।
उन्होने बताया कि इस परीक्षा को जिला कलक्टर कार्यालय के भूतल कमरा नम्बर 106 में कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया जाएगा, जिसके दूरभाष संख्या (02952-222520) है जो दिनांक 19 से 20 दिसम्बर तक प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक एवं दिनांक 21 को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नही हुए है वे अभ्यर्थी पॉच रूपये के पोस्टल आर्डर एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो सहित व्यक्तिगत समंके कर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।
राजसमन्द में शीघ्र आपातकालीन चिकित्सा के लिए डायल नम्बर 108 की सुविधा मिलेगी -जैन
जैन ने बताया कि इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की आपतकालीन चिकित्सा की जरूरत पड़ने पर टोल फ्री नम्बर 108 डॉयल कर तुरन्त एम्बूलैंस की मांग की जा सकती है।
उन्होने बताया कि यह एम्बूलैंस समस्त आधुनिक उपकरणों एवं दवाईयों से सुसज्जित है तथा इस एम्बूलैंस का संचालन भारत की निजी कम्पनी सत्यम ग्रुप की संस्था इमरजेन्सी मैनेजमेन्ट रिसर्च इन्स्टीट्यूट (ईएमआरआई) द्वारा किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस एम्बूलैंस का लोकार्पण दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि इस सुविधा के प्रारंभ होने के बाद गर्भवती महिलाओं के गंभीर मामले, सड़क दुघटनाओं तथा अन्य आपातकालीन स्थिति में यह एम्बूलैंस जीवनदायिनि सिद्ध होगी।
जैन ने बताया कि वर्तमान में यह सुविधा देश के अनेक बड़े शहरों में उपलब्ध है तथा राजसमन्द जिला मुख्यालय पर भी यह सुविधा दिसम्बर 08 के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगी। इस पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला परियोजना प्रबन्धक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा की जाएगी।
Friday, December 12, 2008
उदयपुर में पकडे गए अपचारी बालकों ने राजसमन्द से भी चुराए मोबाइल
नाथद्वारा के श्रीनाथजी प्रभु ने आरोगा छप्पनभोग
स्कूल बस ने मासूम बालिका को कुचला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
पार्षद से मारपीट करने के मामले में पालिकाध्यक्ष को जेल
Thursday, December 11, 2008
पेंथर के हमले से और मरी भेडे
ट्रक उलटने से चालक घायल
राजसमन्द। जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी की नाल में गुरुवार दिन में ट्रक उलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस के अनुसार सुजानगढ बीदासर चुरू निवासी गिरधारी लाल पुत्र मनीराम सांखला कोटा से ट्रक में राख लेकर पिण्डवाड़ा स्थित बिनानी सीमेंट फैक्ट्री जा रहा था। देसूरी की नाल में ट्रक बेकाबू होकर उलट गया जिससे गिरधारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजसमन्द चिकित्सालय से उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
शमशान भूमि पर कर दिया अतिक्रमण लोगों में आक्रोश
Wednesday, December 10, 2008
पदमभूषण विजेता राजा राधा रेड्डी कुम्भलगढ फेस्टीवल में देगी प्रस्तुति
मुम्बई ज्वेलर की दुकान में हुई लूट के मामले में नाथद्वारा से चार गिरफ्तार
पराक्रमी व्यक्ति परतंत्रता से मुक्त
मानवाधिकार अधिनियम के बावजूद हो रहे है दलित पर अत्याचार
मोटर साइकिल सवार घायल
चोरी की नीयत से मकान में घुस रहे चोर की हुई धुनाई
मार्बल ब्लॉक के नीचे दबने से मजदूर घायल
Tuesday, December 9, 2008
कपास फैक्ट्री में आग से लाखो रुपए का नुकसान
पूठोल में बालिका का क्षत विक्षत शव मिला
मुस्लिम सम्प्रदाय ने मनाया ईद का त्यौहार
Monday, December 8, 2008
राजसमन्द से भाजपा जीती मगर उसका जनाधार कम हो गया
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की एक वोट से हार, अधिकारियों के छूठे पसीने
किसी के चेहरे खिले तो किसे के मुरझाए
राजसमन्द ने रखी मेवाड से भाजपा की लाज
कुएं में गिरने से बालक की मृत्यु
Sunday, December 7, 2008
मोटर साइकिल पुल से भिडी दो युवकों की मृत्यु
राजनगर थानाधिकारी के अनुसार मरने वालो युवकों में नवरंग चौधरी और पंकज सांधु है। दोनों राजसमन्द के कांकरोली शहर निवासी है मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनो रात को कांकरोली स्थित जडिया हाउस में संगीत कार्यकक्रम देखने के बाद चाय पीने के लिए पीपरडा जा रहे थे। टीवीएस चौराहा के पास मोटर साइकिल बेकाबू होकर पुल से भिड गई जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनों ने दम तोड दिया।