Sunday, December 28, 2008

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 175 रोगियों को दिया उपचार

राजसमन्द। जिले के निवासियें को बेहतर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं देने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। आमजन को इन सुविधाआंð का लाभ उठाना चाहिए।उक्त विचार जिला कलक्टर नवीन जैन ने आर के राजकीय चिकित्सालय में जिला प्रशासन, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क न्यूरोलोजी चिकित्सा परामर्श शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर बीएल मेहरडा ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल डूंगरवाल एवं तहसीलदार अमृतलाल डामोर मौजूद थे।रेडक्रॉस सोसायटी मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि शिविर में एसएमएस हॉस्पीटल जयपुर की प्रसिद्ध न्यूरोलोजिस्ट डॉ भावना शर्मा ने लकवा, मिर्गी, कमर दर्द, साइटिका, मांसपेशियों व नसें की बीमारियों, तनाव व दर्द तथा माइग्रेन आदि से ग्रसित 175 रोगियों की जांच कर परामर्श प्रदान किया।प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा सीएल डूंगरवाल ने बताया कि क्षेत्र के निवासियें को बेहतर एवं विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से ऐसे शिविरों को नियमित, रूप से लगाए जाने के प्रयास किए जा रहे है।शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त, रेडक्रॉस के मानद सचिव राजकुमार दक, देवेन्द्र सिंघवी, संतोष पंवार, मेल नर्स दीपक तिवाडी, प्रेमसिंह भाटी, नर्सिंगकर्मी रेखा सोनी, श्यामलाल सेन, नन्दलाल पालीवाल, श्रीमती चन्दा भट्ट, गोटूलाल, मोहनलाल आदि सेवा सुश्रुषा में जुटे रहे।शिविर में राजसमन्द नाथद्वारा, , आमेट, चित्तोड, देवगढ, लावासरदारगढ, कुरज, कुंवारिया, तासोल, भावा, केलवा, कोठारिया, भीलवाडा सहित अनेक दूर दराज के क्षेत्रांð के रोगी पहुंचे।

No comments: