कुम्भलगढ।पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित कुम्भलगढ फेस्टिवल का आगाज रविवार को होगा। तीन दिवसीय फेस्टिवल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।जिला पर्यटन अधिकारी विकास पण्डया ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे से महाराणा कुम्भा की छवि पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही उत्सव की गतिविधियां शुरू हो जाएगी।दिन भर स्थानीय महिलाओं के लिए मांडणा, रंगोली व मेहन्दी प्रतियोगिताओं के अलावा पर्यटकों के लिए साफा बांधो, कुर्सी रेस, रस्सा कसी, तीरंदाजी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राजस्थानी लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों में बाडमेर के कलाकारों का गेर नृत्य दिन के कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण रहेगा। फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन रविवार शाम 6 बजे होगा। कलाकार प्रीति पटेल मणिपुरी नृत्य की प्रस्तुतियां देंगी। इस अवसर पर अग्नि नृत्य व मार्शल आट्र्स प्रस्तुति खास होगी। अगले दिन पद्म विभूषण से सम्मानित कलाकार राधाराजा रेड्डी कुचिपुडी नृत्य "कृष्ण तांडव" की प्रस्तुति देंगे। रेड्डी के दल में कुल 17 कलाकार शामिल हैं। आखिरी दिन 23 दिसम्बर को केरल की कलाकार मोहनम् श्रीदेवी मोहिनीअट्टम नृत्य की पेश करेंगी। मार्शल आर्ट कलाकार कलराय पट्टू की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इन शास्त्रीय कलाकारों के अलावा विभिन्न स्थानों के लोक कलाकार गेर, चकरी, कालबेलिया, लाल आंगी वाली गेर, बच्चों का गेर आदि नृत्यों की प्रस्तुति देंगी।
No comments:
Post a Comment