Friday, December 19, 2008

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार हो

राजसमन्द। जिला कलक्टर नवीन जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का विज्ञापन एवं पेम्पलेट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएं ताकि आमजन को इस योजना का लाभ मिल सके। श्री जैन शुक्रवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत गठित समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में समिति सदस्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर के नोडल अधिकारी यशपाल सिंह, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक अरूणा शर्मा, खादी राजसमन्द के जिलाधिकारी मूल सिंह रावत भी उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दस जनवरी तक योजनान्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए जावे। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। योजनानुसार जिला उद्योग केन्द्र के ऋण आवेदन नीले रंग का तथा खादी बोर्ड के आवेदन पत्र पीले रंग के होंगे। योजना के अनुसार आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्श से अधिक होनी चाहिए तथा उद्योग वर्ग के लिए दस लाख से 25 लाख तक तथा व्यवसाय व सेवा वर्ग के लिए 10 लाख तक ऋण वित्तीय संस्थान के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। उद्योग वर्ग के लिए कम से कम आठवी पास एवं व्यवसाय/सेवा वर्ग के लिए पांच लाख से अधिक ऋण हेतु आठवी पास होना आवष्यक है। अभ्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा साक्षात्कार उपरांत किया जाएगा जिसके लिए 16 जनवरी, 19 जनवरी व 20 जनवरी 2009 को साक्षात्कार तिथि निर्धारित की गई है। योजना की जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड राजसमन्द कार्यालय से तथा दूरभाश संख्या 02952-221382 पर प्राप्त की जा सकती है।

No comments: