राजसमन्द। समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे में विगत दिनों से चोरों द्वारा मकान-दुकानों के ताले तोड़ने की घटना से कस्बेवासियों में भय बना हुआ है। पिछले दो दिन में चोरों ने चार मकानों के ताले तोड़ दिए।सूचना के अनुसार शनिवार रात को चोरों ने कुंवारिया निवासी तथा हाल मुम्बई में रह रहे माणकचंद व कोमलचंद महात्मा के मकानों के ताले तोड़ दिए। मकान से चोर कितना माल चुरा ले गए यह माणकचंद व कोमलचंद महात्मा के मुम्बई से यहां पहुंचने के बाद ही पता लग पाएगा। दोनें को वारदात की सूचना दी गई है। कस्बेवासियों ने बताया कि शुक्रवार रात को भी चोरों ने पीपाड़ मोहल्ले में दीपचंद महात्मा की दुकान के ताले तोड़े इसी समय दुकान के उपरी हिस्से में रहने वाली चंद्रकला महात्मा ने चोरों को ताले तोड़ते देखा तो उसने हल्ला किया। जाग होने से चोर मौके से भाग छूटे। चोरों ने इसी रात दिनेश सोनी के दुकान का एक ताला भी तोड़ा, जबकि दूसरा ताला नहीं टूट पाया। सर्व व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश तातेड़ व व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से कस्बे में पैदल गश्त की मांग की।
Sunday, December 28, 2008
कुंवारिया में बढ रही है चोरी की वारदात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment