Sunday, December 28, 2008

पालीवाल वेलेयर सोसायटी कांकरोली का वािर्षक अधिवेशन

राजसमन्द। पालीवाल वेलफेयर सोसायटी कांकरोली का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह समीपवर्ती कुन्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को आयोजित हुआ।सम्मेलन के प्रथम सत्र में सभाध्यक्ष डॉ नारायण लाल पालीवाल के सान्निध्य में सभी सदस्यों ने वार्षिक भ्रमण एवं दीपावली उपहार दिए जाने के संबंध में चर्चा की। कोषाध्यक्ष गणेश पालीवाल ने वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया। नवनीत कुमार पालीवाल ने बिजनेस प्लस योजना की जानकारी दी। सोसायटी के अध्यक्ष हरगोविन्द पालीवाल काका ने वर्तमान बोर्ड को निरस्त कर अगली कार्यकारिणी की घोषणा की गई। डॉ नारायण लाल पालीवाल की अध्यक्षता में महिला एवं पुरूष वर्ग की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुए जिसमें हरगोविन्द पालीवाल काका को सर्वसम्मति से बीसवीं बार अध्यक्ष मनोनित किया गया। पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसा देवी एवं उनकी कार्यकारिणी दल को पुनः मनोनित किया गया। युव संगठन का गठन करने का प्रभार जगदीश पालीवाल व जयश्री पालीवाल को दिया गया। सम्मेलन के अंतिम सत्र में सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि निवर्तमान राज्य क्रीडा परिषद के अध्यक्ष धर्मनारयण जोशी, रामचन्द्र बागोरा, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष विनोद सनाढय़, नगर पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, अधिवक्ता रमेशचन्द्र पालीवाल, साकरोदा पूर्व सरपंच बंशीलाल सभी द्वारा बारी-बारी से चयनित सदस्यो को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। समाज को विशेष सहयोग प्रदान करने पर पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, एसडीटीवी निदेशक विनोद सनाढय़, प्रधान सम्पादक अरविन्द मुखिया, छन्नुसिंह जाट, जेपी शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सोसायटी में उत्कृष्ट सेवा देने पर हरगोविन्द पालीवाल, नवनीत कुमार, रामचन्द्र सनराईज, सोहन `भीम' भगवती लाल पालीवाल, गणेश पालीवाल, त्रिलोकीमोहन पालीवाल, रमाकांत, राधेश्याम, अम्बालाल पीटीआई, भवानीशंकर, राजकुमार, महिला वर्ग में तुलसा देवी, पुष्पा पत्नी अशोक, पुष्पा पत्नी राधेश्याम, पुष्पा पत्नी महेश, उषा देवी, मधु जोशी, मधु पालीवाल, कुसुम पालीवाल, अन्नपूर्णा का सम्मान किया गया।

No comments: