Friday, December 12, 2008

उदयपुर में पकडे गए अपचारी बालकों ने राजसमन्द से भी चुराए मोबाइल

पचास से अधिक चोरियां व नकबजनी की वारदातें करने वाले बाल अपचारियों को लेने के लिए अजमेर पुलिस का दल शुक्रवार को उदयपुर पहुंचा। पुलिस ने उनके शहर की भी कई वारदातों जुडे होने के कारण फिलहाल उन्हें अजमेर पुलिस को नहीं सौंपा। राजसमन्द शहर के चौपाटी स्थित प्रिंस गिफ्ट कॉनर से लाखों रुपए के मोबाइल चुराए। एसआई सुनीता के नेतृत्व में उदयपुर आए दल ने अपचारियों से पूछताछ की। एसआई सुनीता ने बताया कि आरोपियों ने स्टेशन के पास स्थित रूप वॉच एंड कंपनी की शॉप से 7 नवम्बर को चार मंहगे नये हैण्डसेट, घडियां व नकदी सहित डेढ लाख रूपए की कीमत के माल पर हाथ साफ किया था। इसी तरह 27 नवम्बर को मोहन वाच एंड मोबाइल शॉप पर आठ नये हैण्डसेट, तीन पुराने नये हैण्डसेट से दो लाख रूपए की कीमत का माल साफ किया था। अपचारियों ने दोनों ही जगह पर दीवार में सुराग कर सेंध मारी। पुलिस ने बाल अपचारियों की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले गायरियावास संतोषनगर निवासी कमल उर्फ पिन्नू पुत्र कनकमल जैन को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने आठ मेमोरी कार्ड, चार मोबाइल, आठ इयरफोन, आठ चार्जर व तीन पुरानी बैट्रियां बरामद कीं। इसके अलावा पुलिस ने अपचारियों से उदयपोल के उदयसिंह मार्केट से पान के केबिन से चुराया गया सामान बरामद किया। बाल अपचारी अक्सर रात को उदयपोल बस स्टैण्ड के आसपास घूमते थे। रात में वो पार्क व सुनसान क्षेत्रों में नशे के हालत में पडे रहने वाले लोगों की जेब तराश कर नकदी निकाल लेते थे। अब तक इन्हांने संभाग व अजमेर के कई क्षेत्रों में लोगों की जेबतराशीं, इनके पास इसकी कोई गिनती भी नहीं है। यह सारा पैसा उन्होंने खाने-पीने व कपडों में उडा दिया। पुलिस अब इन आरोपियों को सूरजपोल क्षेत्र में स्थित बेस्ट ऑप्टिकल मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।

No comments: