राजसमन्द। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारिम्भक) परीक्षा, 2008 का राजसमन्द जिला मुख्यालय पर 21 दिसम्बर रविवार को दो सत्रो में प्रात: 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर नवीन जैन ने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली पर रोल नम्बर 640001 से 640300 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र पर 640301 से 640500 तक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640501 से 640700 तक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640701 से 640900 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र पर 640901 से 641100 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के दूरभाष नम्बर 220604 है। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र के 230856, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 220662, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 224772 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र के दूरभाष संख्या 222874 है।
जैन ने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक अधिकारी एवं तहसीलदार राजसमन्द को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है इसी के साथ एक सतर्कता दल का गठन भी किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द, उप पुलिस अधीक्षक राजसमन्द एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) को शामिल किया गया है।
उन्होने बताया कि इस परीक्षा को जिला कलक्टर कार्यालय के भूतल कमरा नम्बर 106 में कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया जाएगा, जिसके दूरभाष संख्या (02952-222520) है जो दिनांक 19 से 20 दिसम्बर तक प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक एवं दिनांक 21 को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नही हुए है वे अभ्यर्थी पॉच रूपये के पोस्टल आर्डर एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो सहित व्यक्तिगत समंके कर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।
Saturday, December 13, 2008
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा 21 को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment