Sunday, December 21, 2008

पूठोल गांव में 40 किलोग्राम वजनी अजगर पकडा

राजसमंद।समीपवर्ती गांव पुठोल में शनिवार सुबह एक बाडे में बैठे अजगर को वनकर्मियों ने पकड कुम्भलगढ के समीप जंगल में छोडा। वहीं वन विभाग की ओर से बघेरे को पकडने के लिए पुठोल के पास ही पिंजरा भी लगाया गया। पुठोल भील बस्ती निवासी चतराराम गमेती के बाडे में सुबह करीब साढे ग्यारह बजे नीम के पेड के नीचे अजगर कुण्डली मार कर बैठा था, जिसे देख बच्चों ने शोर मचाया। इस पर ग्रामीण एकत्रित हो गए।सूचना पर विहिप गौ रक्षा जिला संयोजक देवनारायण पालीवाल वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने ग्रामीण नाहरसिंह की सहायता से करीब 10 फीट लम्बे और 40 किलो वजनी अजगर को पकड कर बोरे में बंद किया। वनकर्मियों ने अजगर को कुम्भलगढ के समीप जंगल में छोड दिया। पुठोल क्षेत्र में बघेरे की सक्रियता को देखते हुए विभाग की ओर से पिंजरा भी लगाया गया। उप वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि ग्रामीणों के बताए स्थान पर पिंजरा रखा गया है और निगरानी के लिए वनकर्मी भी तैनात किया गया है।

No comments: