राजसमंद। राजसमन्द जिला मुख्यालय के विटठल विलास बाग में लोक अधिकार मंच तथा राजसमन्द जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान मे 15 से 24 दिसम्बर तक आयोजित उद्योग मेले में आने वाले ग्राहकों तथा व्यापारियो को उपभोक्ता-जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।दिनेश सनाढय़ के किशोर नगर स्थित आवास पर आयोजित लोक अधिकार मंच की मासिक बैठक तथा संगोष्ठी में लिए गए निर्णय में 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया जाना तय किया। जिसका मुख्य विषय होगा- खाद्य एवं पेय सामग्री उपभोक्ता को किस प्रकार शुद्ध रूप से उपलब्ध हो सकती है।उद्योग मेले में पानी, दुग्ध तथा खाद्य वस्तुओं की शुद्धता की जांच (टेस्टिंग) की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा। नागरिकों द्वारा पेयजल, दुग्ध तथा खाद्य वस्तु का नमूना लेकर आएंगे उसकी टेस्टिंग कर उनको शुद्धता-अशुद्धता की जानकारी दी जाएगी।बैठक में मुख्य अतिथि राजसमन्द बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश पालीवाल तथा अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश महासचिव अरविन्द मुखिया ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्पत लड्ढा राजसमन्द जिलाध्यक्ष थे। बैठक में नरेन्द्र सिंह, दिनेश सनाढय़, नवनीत जोशी, भगवत शर्मा, ख्यालीलाल मेहता, लोकेश खत्री, रविन्द्र चारण, मोडीराम, कन्हैयालाल त्रिपाठी, ब्रिजेश लड्ढा, मणीराजसिंह चारण, सुरेश सिंह आशिया, दीपक महात्मा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment