Saturday, December 13, 2008

राजसमन्द में शीघ्र आपातकालीन चिकित्सा के लिए डायल नम्बर 108 की सुविधा मिलेगी -जैन

राजसमन्द। जिला कलक्टर नवीन जैन ने बताया कि राजसमन्द जिले में शीघ्र ही आपातकालीन चिकित्सा सहायता के तहत टोल डॉयल नम्बर 108 की सुविधा मिलेगी। जो बिलकुल मुफ्त होगी।
जैन ने बताया कि इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की आपतकालीन चिकित्सा की जरूरत पड़ने पर टोल फ्री नम्बर 108 डॉयल कर तुरन्त एम्बूलैंस की मांग की जा सकती है।
उन्होने बताया कि यह एम्बूलैंस समस्त आधुनिक उपकरणों एवं दवाईयों से सुसज्जित है तथा इस एम्बूलैंस का संचालन भारत की निजी कम्पनी सत्यम ग्रुप की संस्था इमरजेन्सी मैनेजमेन्ट रिसर्च इन्स्टीट्यूट (ईएमआरआई) द्वारा किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस एम्बूलैंस का लोकार्पण दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि इस सुविधा के प्रारंभ होने के बाद गर्भवती महिलाओं के गंभीर मामले, सड़क दुघटनाओं तथा अन्य आपातकालीन स्थिति में यह एम्बूलैंस जीवनदायिनि सिद्ध होगी।
जैन ने बताया कि वर्तमान में यह सुविधा देश के अनेक बड़े शहरों में उपलब्ध है तथा राजसमन्द जिला मुख्यालय पर भी यह सुविधा दिसम्बर 08 के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगी। इस पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला परियोजना प्रबन्धक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा की जाएगी।

No comments: