राजसमंद। शहर में रसोई गैस सिलेंडर की सुचारू आपूर्ति नहीं होने से नाराज रसोई गैस उपभोक्ताओं ने मंगलवार को सुबह विट्ठल विलास बाग में हंगामा खडा कर दिया। मौके पर आक्रोशित उपभोक्ताओं की गैस एजेंसी के मालिक से नोकझोक भी हो गई। आक्रोशित उपभोक्ताओं का आरोप था कि एजेंसी की ओर से नियमित रूप से आपूर्ति नहीं की जा रही है।मंगलवार सुबह विट्ठल विलास बाग में सिलेंडर पाने के लिए कतार में खडे उपभोक्ताओं को जब यह मालूम हुआ कि सिलेण्डर अभी नही आए हंै तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर द्वारकेश गैस एजेंसी के मालिक बंशीलाल गहलोत के पहुंचने पर वहां उपभोक्ता उनसे उलझ पडे। दोनों के बीच जमकर नोकझोक भी हो गई। बाद में एजेंसी मालिक ने उपभोक्ताओं को शीघ्र ही गैस आपूर्ति का भरोसा दिलाया। लोगों के बीच बचाव करने पर मामला खत्म हुआ। धोइंदा के मांगीलाल पालडिया ने बताया कि उन्होंने करीब एक माह पूर्व बुकिंग कराई थी लेकिन अभी तक उन्हें सिलेंडर नहीं मिला। सुन्दरचा के मुकेश पालीवाल, वाागडोला के सुरेशचंद्र जोशी, साकरोदा के हजारी व जूणदा के लक्ष्मीलाल ने भी सिलेंडर की आपूर्ति में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया।द्वारकेश गैस एजेंसी, राजसमंद बंशीलाल गहलोत, मालिक ने कहा कि रविवार होने से गैस एजेंसी बंद थी। सोमवार को उदयपुर से सिलेंडर लेकर वाहन देर से रवाना हुआ, जिससे समय पर यहां नहीं पहुंच सका। पहले से ही 1802 सिलेंडर की कमी चल रही है, जिससे स्थिति में परिवर्तन हुआ है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment