Tuesday, December 2, 2008

पुलिस प्रशासन का भी चुनाव में महत्वपूर्ण दायित्व

राजसमन्द। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नवीन जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने पुलिस कार्मिको से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधान सभा आम चुनाव08 को निष्पक्ष स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में पुलिस कार्मिको की भी अह्म भूमिका है जिसे वे कत्तव्य निष्ठा से निभाएं।
जैन एवं चालके मंगलवार को पुलिस लाईन में मतदान केन्द्रो पर लगने वालें पुलिस कार्मिको को संयुक्त तौर पर निर्देश दे रहे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक चालके ने कहा कहा कि पुलिस विभाग की भी चुनावी ड्यूटी में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जिसके लिए बूथ पर लगने वाले कार्मिक भी आयोग के ही हिस्से है इसलिए सभी में समन्वय आवश्यक है।
उन्होने कहा कि जिले में साफ सथुरा चुनाव सम्पन्न हो इसके लिए अपना दायित्व विवेक एवं समन्वय के साथ अदा करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने कहा कि निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए थानो पर भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। उन्होने कहा कि मतदान कार्य में लगने वाले हर कार्मिक का दायित्व आयोग के निर्देशानुसार कायोZ का निर्वहन करना है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट ने भी पुलिस कार्मिको को उनके दायित्वों से अवगत कराया।
मतदान के दौरान रोशनी व्यवस्था का ध्यान रखने के निर्देश
राजसमन्द। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल.मेहरडा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव,08 के तहत 4 दिसम्बर को होने वाले मतदान के दौरान सांय पॉच बजे तक मतदाताओं को यदि मतदान में देरी हो और अंधेरे जैसी स्थिति बने तो पीठासीन अधिकारी पर्याप्त रोशनी को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्था कायम रखेगें।
मेहरडा ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।

No comments: