Wednesday, December 17, 2008

फिक्सेशन नहीं होने पर शिक्षकों ने किया आंदोलन का फैसला

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि छठे वेतन आयोग के फिक्सेशन आदेश आए दो माह पूर्ण हो चुके है किन्तु कार्यालय की शिथिलता के चलते कार्य प्रगति पर नहीं होने से शिक्षकें में भारी आक्रोश है। वेतन एरियर पर कार्यालय द्वारा फैलायी जा रही अव्यवस्था पर शिक्षकें में भारी असंतोष है। प्रबोधकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है ऐसे में उनके जीवनयापन पर संकट छा रहा है। चयनित वेतनमान केनाम पर अव्यवस्था है कार्यालय कर्मी अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं।शिक्षक नेता राजेन्द्र सिंह चारण, नारायण सिंह चुण्डावत, राजेन्द्र पालीवाल, रणजीत कुमावत, कमलेश्वर पालीवाल आदि की 19 दिसम्बर को दोपहर दो बजे पुरानी कलेक्ट्री में संगठन की आपात बैठक रखी जाकर आन्दोलन की रूपरेखा तय की जाकर उच्च अधिकारी को इसके लिए अवगत कराया जाएगा।

No comments: