Wednesday, December 31, 2008

सतपुडा घटना से हिंदू संगठनों में आक्रोश

राजसमन्द। चित्तौड़गढ़ जिले के सतपुड़ा गांव में हुई घटना पर जिले के हिंदू संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस घटनाक्रम के विरोध में जिला मुख्यालय के हिन्दू संगठनों ने बुधवार को राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।बुधवार सुबह विभिन्न हिन्दू संगठन के पदाधिकारी जिला कलक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए और सतपुड़ा घटनाक्रम के विरोध में नारेबाजी की। बाद में उन्होंने जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि चित्तौडगढ जिले के चन्देरिया थाना क्षेत्र के सतपुडा गांव के निकट तीन गायें की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियें के डेरे से काफी मात्रा में प्रशासन द्वारा गायें का ताजा मांस बरामद हो चुका है। आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। इस घटना से राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे देशवासी सकते में है। हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से राजसमन्द नगरपालिका क्षेत्र में संचालित मीट मांस की दुकानें का उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा निरीक्षण करवाया जावे। साथ ही जिले से गुजरने वाले गौ परिवहन वाहनें का संबंधित थानों में पूर्ण लेखा जोखा, सूचना सुव्यवस्थित की जावे।

No comments: