Monday, December 8, 2008

किसी के चेहरे खिले तो किसे के मुरझाए

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर सोमवार को मतगणना परिणाम को जानने को लेकर जिला मुख्यालय के श्री बालकृष्ण स्टेडियम में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से हजारें की संख्या में लोग जमा हुए। मतगणना स्थल पर उद्घोषकों द्वारा विभिन्न प्रत्याशियें को प्राप्त हुए मतें के बारे में की जा रही उद्घोषणा से स्टेडियम में समर्थकें के चेहरे खिल जाते और द्वारकाधीश, चारभुजा नाथ व श्रीनाथ जी की जयघोष करने लगते वहीं अपने प्रत्याशी की बढ़त कम होने से समर्थकों के मुंह लटक जाते।राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के प्रथम चक्र के परिणामें की उद्घोषणा करीब पौने बजे हुई। उस वक्त भाजपा की किरण माहेश्वरी के कांग्रेस के हरिसिंह हरिसिंह राठौड से 499 वोट पीछे होने से भाजपाईयें के चेहरे लटक गए जबकि कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जयघोष करते नजर आए भाजपाईयें का यही हाल भीम एवं नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रथम चक्र के परिणामें के दौरान रहा, जबकि कांग्रेस के खेमे में काफी उत्साह देखने को मिला।इधर राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के दूसरे व तीसरे दौर की गणना के परिणाम आने तक भाजपाई नेताआंð के चेहरे लटक गए और कुछ कार्यकर्ता स्टेडियम के बाहर आ गए। वहीं सुबह दस बज चौथे चक्र की उद्घोषणा में किरण को बढ़त मिलने से भाजपाईयें में खुशी की लहर छा गई। यहां से मिली बढ़त के बाद किरण माहेश्वरी की जीत सुनिश्चित होती गई। हालांकि 11वें चक्र में किरण माहेश्वरी को मिलने वाले वोट में कमी आई लेकिन तब तक किरण की जीत का आंकडा बढ़ने से भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल रहा वही कांग्रेस कार्यकर्ताआंð के चेहरे मायूस हो गए। करीब साढे 11 बजे किरण की जीत सुनिश्चित होते ही स्टेडियम में द्वारकाधीश की जय, पूंछडी के लोठे की हुक बोल मेरे प्यारे, यो कईü हो ग्यो, फूल अइग्यें सहित किरण माहेश्वरी के समर्थन में नारेबाजी होती रही।करीब 12 बजे तक नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के दसवें दौर के मतगणना परिणाम सामने आए तब भाजपा के कल्याण सिंह के आगे होने, इसी प्रकार कुम्भलगढ व भीम विधानसभा क्षेत्र से क्रमशः सुरेन्द्र सिंह राठौड व हरिसिंह रावत के निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे होने की घोषणा से भाजपा खेमे में खुशी की लहर छा गई। स्टेडियम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता जहां राजसमन्द की चारों सीटें भाजपा के खाते में दर्ज होने के कयास लगाते नजर आए वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यह उम्मीद थी कि जीत का अंतर कम है और अगले चक्रें में कांग्रेस प्रत्याशी जरूर जीतेगा। इसके करीब आधे घंटे बाद नाथद्वारा क्षेत्र 11, 12 व 13 चक्र के परिणामों की घोषणा हुई लेकिन उसके बाद उद्घोषणा पर मानों प्रतिबंध लग गया। न तो कुम्भलगढ, न भीम और न ही नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के शेष चक्रें के परिणामों की घोषणा हुई। करीब पौन घंटे बद मतगणना स्थान से निकले कुछ कार्यकर्ताआंð ने जब नाथद्वारा से कल्याण सिंह के एक वोट से विजयी होने की खबर लेकर आए लेकिन कांग्रेस तो क्या भाजपा कार्यकर्ताआंð में भी इस बात पर विश्वास नहीं किया। हालांकि कुछ देर बाद मतगणना स्थल के अन्दर बनी सीढियें से भाजपा के अभिकर्ताआंð ने कल्याण सिंह चौहान के जीतने की पुष्टि की तो भाजपाई नारेबाजी करने लगे। वहीं कांग्रेस समर्थकों में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के मात्र एक वोट से हारने को लेकर मायूसी रहीं हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि पुनर्मतगणना में आशान्वित परिणाम रहेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।स्टेडियम में परिणाम जानने के इच्छुक लोगें तक उद्घोषणा से सूचना नहीं पहुंच पाने के कारण बैचेनी बढती रही। आखिरकार करीब पौने तीन बजे भीम विधानसभा क्षेत्र से विजेता प्रत्याशी हरिसिंह रावत, कुम्भलगढ के गणेश सिंह परमार तथा नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से विजेता रहे कल्याण सिंह के मतगणना स्थल से बाहर आते ही स्टेडियम में मौजूद लोगें व कार्यकर्ताआंð ने प्रत्याशियें का माल्यार्पण कर स्वागत किया और जयघोषें का सिलसिला चल पड़ा।
फूल-माला वालें ने डेरा जमाया ः विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा को लेकर फूल माला वालें ने सुबह करीब नौ बजे से बालकृष्ण स्टेडियम में डेरा जमा लिया। दस बजे तक दो तीन फूल माला वाले हाथ ठेले में मालाएं लेकर आ गए और प्रत्याशी की जीत का इंतजार करने लगे। किरण माहेश्वरी की जीत के साथ मालाआंð की बिक्री शुरू हो गई और कल्याणसिंह के विजयी होने की खबर आते ही कई कार्यकर्ताआंð ने माला खरीद कर अपने कंधे पर डल कल्याण सिंह चौहान के बाहर आने का इंतजार करने लगे। हालांकि पौने तीन बजे सभी प्रत्याशियों के बाहर आने तक फूल माला वालें की मालाएं अधिकांशतः बिक चुकी थी। इधर चाय की थडियों एवं गजक, चना, मूंगफली वालें ने भी स्टेडियम में अपना स्थान बनाते हुए सोमवार को अच्छी बिक्री की।
होती रही आतिशबाजी ः चुनाव परिणाम आने के साथ-साथ बालकृष्ण स्टेडियम, कांकरोली सब्जी मंडी तथा स्टेडियम के बाहर, चौपाटी कार्यकर्ता आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार करते रहे।

No comments: