Monday, December 15, 2008

नाथद्वारा में भगवत सप्ताह 18 से

राजसमन्द। नाथद्वारा नगर क उज्ज्वल वाटिका प्रांगण में 18 से 24 दिस. तक जाने-माने कथा मर्मज्ञ पं. मदन मोहन शर्मा (अविचल) भागवत कथा के माध्यम से श्रोताओं को अमृत पान करायेंगे।सप्त दिवसीय भागवत कथा के आयोजक श्रीमती रूप कुमारी एवं सम्पतलाल सिंघवी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सुप्रसिद्ध कथा मर्मज्ञ पं. मदन मोहन शर्मा (अविचल) अपने मुखारबिन्द से श्रोताओं को कथामृत का पान करायेंगे। उन्होंने बताया 18 दिस. को प्रात: 8.30 बजे श्रीनाथजी मंदिर परिसर स्थित गोवर्धन पूजा चौक से श्रीमद् भागवत की पौथी यात्रा निकल कर मंदिर परिक्रमा क रते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी, जहां महंत मुरली मनोहर शरण शात्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। सात दिवसीय आयोजन के दौरान 20 दिस. को नृसिंह प्राकट्य महोत्सव तथा वामन जयन्ती, 21 को राम जन्मोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 22 को गोवर्धनधारण लीला, 23 को श्रीकृष्ण-रूक्मणी विवाह के आयोजन होंगे तथा 24 परिक्षित मोक्ष, कथा विश्राम व भागवत पूजन होगा।

No comments: