Monday, December 15, 2008

परीक्षा प्रभारी मिले नशे की हालत में

राजसमंद।समान परीक्षा व्यवस्था के तहत जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से गठित जांच दल ने सोमवार को जिले के 15 स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच दल के अध्यक्ष अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी उषा ओडसोले ने बताया कि जांच में अधिकतर स्कूलों में प्रगति पत्रों का वितरण नहीं होना पाया गया। इस पर संबंधित संस्था प्रधानों को शीघ्र विद्यार्थियों को प्रगति पत्र दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया।जांच में उच्च प्राथमिक विद्यालय राजियावास में परीक्षा के दौरान अध्यापिकाएं परीक्षा कक्ष के बाहर बांतें करती हुई पाई गर्ई। परीक्षा कक्षों में कोई भी पर्यवेक्षक नहीं थे। इन कक्षों में अंधेरा भी पाया गया। जिनसे विद्यार्थियों को परीक्षा देने में काफी असुविधा हो रही थी। जांच दल ने मौके पर ही कार्यवाहक संस्था प्रधान को नोटिस थमाया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय व बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुण्डिया, माध्यमिक विद्यालय जवासिया परीक्षा समय के दौरान बंद मिलें। प्राथमिक विद्यालय पछमता में अध्यापिका के छुट्टी पर होने के बावजूद उपस्थिति पंजिका में इसकी सूचना दर्ज नहीं पाई गई। जांच दल ने दो दिन पूर्व कुंभलगढ क्षेत्र के विद्यालयों की भी जांच की, जिसमें उ“ा प्राथमिक विद्यालय मेवाडिया के परीक्षा प्रभारी मूलसिंह सोलंकी नशे की हालत में मिले। मौके पर ही उन्हे कारण बताओ नोटिस देकर प्रभार अन्य अध्यापक को सौंपा गया।इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय बाडिया टूकडा में मौखिक परीक्षा लेने का कार्य विद्यार्थी मित्र को सौंपा पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरतिया में परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका में गलत जवाब पर भी अध्यापक द्वारा अंक देना पाया गया। जांच दल में मधुलता व्यास व गोपाल नंदवाना भी शामिल थे। सोमवार को उडनदस्ते ने नाथद्वारा व राजसमंद के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। उडनदस्ते में शामिल संयोजक मोहनलाल पालीवाल, आशा मांडावत व प्रभुगिरि गोस्वामी ने बाउमावि राजनगर, उमावि राजसमंद, उमावि देलवाडा, नेगडिया, लालमादडी व नाथद्वारा नगर के माध्यमिक, उमावि में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर वीक्षण कार्य पूर्ण सजगता से करनेके निर्देश दिए। संस्थाओं में अघिकारी शिक्षकों में इस बात को लेकर काफी रोष था कि कक्षा नवीं व दसवीं में परीक्षा अवघि में अतिरिक्त समय बढा दिया गया। इस दौरान संस्था प्रधानों ने समान परीक्षा व्यवस्था को सुझाव भी दिए।


No comments: