Tuesday, December 9, 2008

मुस्लिम सम्प्रदाय ने मनाया ईद का त्यौहार

राजसमंद। जिले में मंगलवार को ईद-उल-जुहा का त्योहार परम्परानुसार मनाया गया। मस्जिदों में हजारों मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे के गले लग बधाई दी।घर लौट कर अल्लाह की राह में कुर्बानी की।मुस्लिम समुदाय के सैकडों लोग सुबह पठानवाडी मस्जिद पहुंचे।जहां से वे पेश इमाम मौलाना फरीद अहमद के साथ 9.05 बजे गारियावास रोड ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा की ।कांकरोली में स्लूस रोड स्थित मस्जिद में भी ईद की नमाज हुई। नमाज के बाद देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गई। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर लोगों ने अपने परिजनों की कब्रों पर लोबान व अगरबत्ती जला फूल चढाए। मुस्लिम समुदाय के लोग बस स्टैण्ड से सामूहिक रूप से नीलघर मोहल्ला, खाखलदेव चौक, सदर बाजार होते हुए ईदगाह पहंुचे, जहां नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। लावासरदारगढ मनोहर सागर स्थित दरगाह पर मौलाना ने नमाज अदा करवाई। सदर मुश्ताक अहमद ने सभी से मोहब्बत और भाईचारा कायम रखने की अपील की। नगर में बच्चे, युवा व बुजुर्ग नए वस्त्र पहन शहर काजी के साथ जुलूस के रूप में ईदगाह पहुंचे। शहर काजी खलीलुर्रहमान ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई। इसके बाद सभी ने आपस में गले मिल एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। छीपों की मस्जिद में मौलाना मोहसीन रजा ने नमाज अदा कराई। इस अवसर पर ईद की बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्रमल कंसारा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर लाल नराणिया, पार्षद राजेश मेवाडा, हंसराज कंसारा,भाजपा नगर अध्यक्ष अमरसिंह चौहान, पार्षद बबलु खां भी शामिल थे। बाद में मुस्लिम भाइया ने घर पहुंच बकरों की कुर्बानी दी। सुबह नौ बजे मुस्लिम समुदाय के लोग तकिया स्थित इमामबाडे पर एकत्रित हुए, जहां से जुलूस के रूप में चन्द्रभागा नदी तट ईदगाह पहंुचे। जहां मौलाना अब्दुल रजा ने नमाज अदा करवाई। यहां से सभी लोग कब्रिस्तान पहुंचे और अपने महरूमों की कब्र पर फूल व अगरबत्ती पेश कर दुआ मांगी । हजरत पीर शहीद गुलाबशाह बाबा की दरगाह पर भी इत्र, फूल, अगरबत्ती पेश कर अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर मौलाना जुल्फीकार अली, कमरूद्दीन, हाफीज नबाबुल हसन, फकीर मोहम्मद छीपा, सदर फैय्याज मोहम्मद शेख, महामंत्री हाजी नन्ने खां मंसूरी सहित समुदाय के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे।

No comments: