राजसमन्द। भारत संस्कृत परिषद की ओर से संस्कृत विकास के लिए सात दिवसीय शिविर 24 दिसम्बर से आयोजित किया जाएगा। परिषद के प्रान्तीय संयोजक अविनाश शर्मा ने बताया कि विद्या निकेतन कांकरोली में आयोजित शिविर में संभागियें को धारा प्रवाह संस्कृत सम्भाषण, व्याकरण, योग, व्यक्तित्व विकास, ज्योतिष आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में राजस्थान से लगभग 300 संभागी भाग लेंगे। सभी जिलों से सम्पर्क के लिए प्रान्त प्रमुख रामकृष्ण शात्री इन दिनें विभिन्न जिलें के प्रवास पर है। शात्री राजसमन्द में प्रारम्भिक तैयारियें का जायजा लेन आज संस्कृत के विकास के लिए भावनाशील प्रबुद्धजनों की बैठक लेंगे। परिषद द्वारा राजसमन्द जिले की तदर्थ समिति में जिलाध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर टेलर, मंत्री मुकेश शर्मा एवं प्रचार प्रमुख निर्मल पालीवाल, सहमंत्री मुकेश पालीवाल को दायित्व सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment