Monday, December 8, 2008

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की एक वोट से हार, अधिकारियों के छूठे पसीने

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सी.पी. जोशी के एक मत से पिछड़ने के बाद माहौल गर्मा गया जिससे मतगणना कक्ष के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। भारत निर्वाचन आयोग से आए चारें आब्जर्वर सहित जिला निर्वाचन अधिकारी भी मतगणना कक्ष में पहुंचे।कांग्रेस की ओर से दोबारा मतगणना की मांग पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जयपुर बातचीत की और स्वीकृति मिलने के बाद दोबारा मतगणना की गयी।इस दौरान किरण माहेश्वरी एवं भाजपा प्रत्याशी कल्याण सिंह चौहान भी कक्ष में मौजूद रहे। एक मत को लेकर दो घंटे माथा-पच्ची चलती रही। बाद में कल्याण सिंह को विजयी घोषित किया तो भाजपा कार्यकर्ताआंð ने उन्हें कंधों पर उठा लिया। इधर दो घंटे तक अधिकारियों के पसीने छूठते रहे

No comments: