Thursday, December 11, 2008

शमशान भूमि पर कर दिया अतिक्रमण लोगों में आक्रोश

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर आर.के. चौराहा के समीप एक शमशान भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर नंदवाना समाज के लोगों ने राजमार्ग करीब 20 मिनट तक जाम किया। मौके पर पहुंच प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज के लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया और अतिक्रमण के ध्वस्त किया।सूचना के अनुसार नंदवाना समाज में गुरुवार को श्याम लाल नंदवाना की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए समाज के लोग शव लेकर आर.के. तिराहा के समीप शमशानघाट पर पहुंचे। जहां अतिक्रमण की वजह से शमशान के अंदर तक जाने का रास्ता नहीं होने से समाज के प्रतिनिधि गुस्से हो गए और उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट मगन लाल योगी, पुलिस उपाधीक्षक मनीष त्रिपाठी, तहसीलदार, नगरपालिका आयुक्त विजयदान चारण, पुलिस निरीक्षक गोवर्द्धन लाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया कि शमशान की भूमि पर पूर्व पार्षद ने अतिक्रमण कर केबिन लगा दिए। शमशान के लिए खुले हुए रास्ते पर उसकी शह पर लॉरी खड़ी कर दी जाती है। पूर्व में जब कभी नंदवाना समाज में किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के समय केबिन संचालक केबिन बंद कर वहां से चले जाते जबकि समाज के लोग लॉरी हटा कर शव को लेकर अंदर प्रवेश करते थे। इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार नगरपालिका को शिकायत प्रस्तुत की लेकिन पालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।हाथों-हाथ हटाया अतिक्रमण ः प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक गिरिराज गर्ग ने जेसीबी का प्रबंध कर अतिक्रमण ध्वस्त किया।

No comments: