Sunday, December 21, 2008

वो ट्रक चुरा कर 20 हजार में बेच देते थे

राजसमन्द। जिले में विगत दिनों से ट्रक चोरी की वारदात में लिप्त एक गिरोह का राजनगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार तथा एक अपचारी बालक को निरूद्ध किया। तीनों आरोपियों ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चुराने की वारदात कबूला है।पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि राजनगर व आमेट में खदान इलाकों से ट्रक चुराने की वारदातें सामने आने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट, पुलिस उपाधीक्षक मनीष त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक राजनगर गोवर्द्धन लाल, सहायक उप निरीक्षक भंवर सिंह मारवाड़, कांस्टेबल राजेन्द्र, भूपेश व लादूसिंह के नेतृत्व में एक दल गठित किया। दल ने सघन जांच करते हुए शनिवार के रायता खेड़ा जवाजा (अजमेर) निवासी विनोद सिंह पुत्र मोड़ सिंह रावत, त्रिलोक सिंह पुत्र धन्ना सिंह रावत को गिरफ्तार कर इनके सहयोगी बने एक अपचारी बालक को निरूद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक चालके ने बताया कि अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश कर दिया गया जबकि विनोद व त्रिलोक सिंह को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष अदालत में पेश किया जाएगा। 20 हजार में बेचा टर्बो ः ट्रक चोरी की वारदात में गिरफ्तार विनोद सिंह और त्रिलोक सिंह ने बताया कि गत 28 अगस्त को आरके मार्बल पसिर में खड़ा नाथद्वारा निवासी सुरेश गुर्जर का ट्रर्बो ट्रक चुराया और उसे 20 हजार रुपए में मांडलगढ़ भीलवाड़ा निवासी अशोक वैष्णव के मार्फत नाजिम पुत्र अखलाक मोहम्मद को बेचा। आरोपियों ने बताया कि नाजिम फाइनेंस और चोरी की ट्रकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रक के नम्बर पंजीयन करवाने के उपरांत दिल्ली और जयपुर में बेचता है। पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि राजसमन्द और आमेट क्षेत्र से चोरी हुए ट्रकों की बरामदगी के लिए शीघ ही एक दल दिल्ली व जयपुर जाएगा। आरोपियों ने ट्रक चुराने की और भी वारदातें कबूल की है। यूं पकड़ में आए ः आरके मार्बल परिसर से टर्बो ट्रक चोरी होने के बाद पुलिस ने ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों पर निगाह रखनी शुरू की। इसी दौरान सामने आया कि अपचारी बालक जो कुछ समय पूर्व सुरेश गुर्जर की टर्बो ट्रक पर खलासी रहा वह अपने घर भी नहीं गया। वहीं ट्रक चोरी की वारदातें कर चुका रायता का खेड़ा निवासी विनोद सिंह भी लम्बे समय से गायब है। इन दोनों के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पिछले कुछ समय से दोनों अहमदाबाद में शादी-समारोह में झूठे बर्तन धोने का काम कर रहे है। इस पर सहायक उप निरीक्षक भंवर सिंह मारवाड और पुलिस दल अहमदाबाद में बर्तन धोने वालों से सम्पर्क करते हुए विनोद, त्रिलोक सिंह और अपचारी बालक का धरदबोचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विनोद सिंह चार साल पहले राजनगर क्षेत्र से ट्रक चुराने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था।

No comments: