Sunday, December 28, 2008

बघेरे की खाल ले जाते शिकारी गिरफ्तार

राजसमन्द । जिले के केलवा क्षेत्र के झांझर के जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से बघेरे का शिकार कर उसकी खाल ले जा रहे एक व्यक्ति को केलवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि रविवार दिन में मुखबीर से सूचना मिलने पर केलवा थानाधिकारी महावीर शर्मा, एएसआई रतन सिंह, कांस्टेबल गोविंद सिंह, हीर सिंह एवं मोहम्मद सलीम और वन्य अधिकारी किशोरीलाल ने झांझर-आरणा फाटक के मध्य नाकाबंदी शुरू की। अपराह्न करीब तीन बजे पीले रंग का प्लास्टिक कट्टा लेकर आ रहे सलोदा निवासी देवा पुत्र नाथू कालबेलिया के हाथ से कट्टा चैक किया तो उसमें बघेरे की खाल मिली। पुलिस दल ने खाल जब्त कर देवा को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में देवा ने बताया कि हाल में वह आरणा गांव में रहते हुए मजदूरी कर रहा है। चार-पांच दिन पहले जंगल में एक बकरी को पेड़ से बांध कर नीचे फंदा लगा दिया। बकरी का शिकार करने पहुंचा बघेरा फंदे में फंस गया। देवा ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि बघेरा को मार कर उसकी खाल उतारी। वन्य अधिकारी ने बताया कि देवा से बरामद खाल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70 हजार रुपए है। पुलिस ने देवा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। देवा को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

No comments: