Thursday, December 18, 2008

आतंकवाद के मुदृदे पर भाजपा दोहरी नीति खेल रही है

राजसमन्द। नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय़ ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा की दोहरी नीति देश के सामने उजागर हो गई है। उन्होने कहा कि एक ओर भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर संसद में बयान दे रही है कि आतंकवाद के मुद्दे पर देश एक मत होकर लड़ेगा इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर जिला स्तर पर भाजपा द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ आतंकवाद को लेकर धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। भाजपा की दोमुही राजनीति का खामियाजा वो विधानसभा चुनावों में उठा चुकी है।

1 comment:

Anonymous said...

कांग्रेस चाहती है की कोई उनकी विगत की गल्तियो के बारे मे कुछ न कहे।