Wednesday, December 17, 2008

छात्रावास के बच्चे ठिठुर रहे है ठण्ड से, अभाविप ने किया प्रदर्शन

राजसमन्द। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताऒं ने जिला मुख्यालय पर धोइंदा स्थित समाज कल्याण छात्रावास में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं के चलते प्रदर्शन का।बुधवार प्रातः नौ बजे समाज कल्याण छात्रावास के छात्रांð ने विभिन्न समस्याऒं से त्रस्त होकर परिषद से सम्पर्क किया। जिस पर परिषद के पूर्व जिला संयोजक जगदीश पालीवाल, जिला छात्रावास प्रमुख भोलीराम सालवी, प्रदेश प्रतिनिधि दिनेश कुमावत के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता धोईन्दा स्थित समाज कल्याण छात्रावास पहुंच गए एवं वहां पर रह रहे छात्रांð से सम्पर्क किया छात्रांð से सम्पर्क करने पर कई जटिल समस्याऒं की जानकारी मिली, जिसको लेकर कई दिनें से छात्र परेशान थे जिसमें अभी तक छात्रों के लिए स्वेटर की व्यवस्था नहीं की गई है जबकि सरकार द्वारा बजट भी प्राप्त हो गया है छात्रांð को बिठाने व ओढने के लिए भी पर्याप्त बिस्तर नहीं मिल रहे हैं जिससे छात्रांð क स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड रहा है। खाने में सब्जी व रोटियें में लटे निकलती है व खाना समय पर व पर्याप्त नहीं मिलता है। पूरे छात्रावास के लाइट स्विच खराब व टूटे हुए है। जिसके चलते कई बार छात्रों को करंट के झटके लगे। पीने के पानी की व्यवस्था भी नही है। वार्डन कई दिनें तक अनुपस्थित रहते है जबकि उपस्थिति पंजिका में उनकी उपस्थिति पाई जाती है। वार्डन द्वारा बच्चों को पीटा जाता है व अपशब्द कहने की भी शिकायत मिली है। बाल कटिंग के पैसे नहीं दिए जाते जबकि सरकार द्वारा हर माह प्रति छात्र 14 रुपए दिए जाते हैं।इन सभी समस्याऒं को लेकर परिषद कार्यकर्ताओं ने वार्डन का दो घंटे तक घेराव कर स्पष्टीकरण मांगा जिस पर वे स्पष्टीकरण भी नहीं दे पाए एवं अपने दो महीने के शेष कार्यकाल की दुहाई देने लगे। फिर भी कार्यकर्ता वार्डन से अडे रहे तथा उन्होनें शीघ समाधान के लिए चेताया। साथ ही परिषद ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि शीघ ही छात्र हितो पर विचार नहीं किया गया व समाज कल्याण छात्रावास के छात्रों की समस्याओ का समाधान नहीं किया गया तो परिषद जिले के सभी छात्रावासें के छात्रांð के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन करेगा।छात्रावास में प्रदर्शन के दोरान तहसील संयोजक खुशकमल कुमावत, देवीलाल कुमावत, राधेश्याम टेलर, मुकेश कुमावत, निर्मल पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: