Sunday, December 7, 2008

दलितो ने मनाया अम्बेडकर की पूणयतिथि

राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले में बहुजन समाज पार्टी जिला कार्यालय राजसमन्द पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने शनिवार को संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 52 वीं पुण्य तिथि पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।बसपा के जिला सह प्रभारी जयपुर से आए प्रकाश मेघवाल ने कहा कि आजादी के 60 साल बाद भी राजसमन्द जिले की दलित आरक्षित सीट होने के बावजूद भी भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रेरणादायक छवि स्थापित नहीं हो पाई।बसपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बाबूलाल सालवी ने पुण्यतिथि समारोह में बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के 60 वर्ष बाद भी आज हमारा समाज गुलामी की जंझीरें में जक ड़ा हुआ है।बसपा प्रत्याशी नोकलाल कुमावत ने आम जन को बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया ।दलित आदिवासी एवं घुमन्तु अधिकार अभियान के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी ने बताया कि संविधान निर्माता, भारत रत्न, दलितें के मसीहा डॉ भीमराव अम्बेडकर की 52 वीं पुण्य तिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) कार्यक्रम शनिवार को पंचायत समिति राजसमन्द सभागार में आयोजित किया गया।सह संयोजक दिनेश पहाडिया ने बताया कि इस अवसर डॉ भीमराम अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं आगामी 14 अपेल, 09 को दलित अधिकार महारैली का जिला मुख्यालय पर आयोजन रखने का संकल्प लिया गया।

No comments: