Tuesday, December 16, 2008

उद्योग मेले में राजस्थानी गीत व नृत्य ने छाप छोडी

राजसमन्द।कांकरोली के विट्ठल विलास बाग में चल रहे दस दिवसीय उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में सोमवार रात को आश्रय संस्था उदयपुर के कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों की वाहवाही लूटी।जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक श्रीमती अरूणा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कलाकारों ने राजस्थानी गीत व नृत्यों के साथ ही दिल छू लेने वाली कव्वाली की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवक व युवतियां ऑडिशन के लिए शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में अपनी उपस्थिति देकर नाम दर्ज करवा सकते हैं। जिससे वे 20 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा ले सकेंगे।

No comments: