Friday, December 19, 2008

कार्यालय से अनुपस्थित कार्मिक अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश

राजसमन्द। जिला कलक्टर नवीन जैन ने शुक्रवार को कार्यालय समय में अनुपस्थित 16 अधिकारी/कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए है।
जिला कलक्टर नवीन जैन ने सुबह उप निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय का निरीक्शण किया। उस वक्त कार्यालय में कृषि अधिकारी आई.के. झा 15 दिसम्बर से वक्त निरीक्शण तक अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा एआरओ रमेश चंद्र टांक ने उपस्थिति पंजिका में टयूर का अंकन किया लेकिन टयूर रजिस्टर नहीं पाया गया। कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रेमराज गुर्जर, मांगीलाल सालवी एवं किशन सिंह सोलंकी तथा कनिष्ठ लिपिक श्रीमती प्रतिभा शर्मा भी अनुपस्थित थी। कार्यालय में श्रीमती प्रतिभा शर्मा का अवकाश प्रार्थना पत्र रखा हुआ था लेकिन उस पर हस्ताक्शर, दिनांक व प्रार्थना पत्र की लेखनी अलग-अलग पेन से पाई जाने पर श्रीमती शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिला कलक्टर ने सुबह जिला क्शय निवारण अधिकारी कार्यालय का निरीक्शण किया जहां कनिष्ठ लिपिक फेबी जैकब 18 दिसम्बर से अनुपस्थित थे। इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेन्द्र सोलंकी भी वक्त निरीक्शण उपस्थित नहीं मिला।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.एल. मेहरडा ने पंचायत समिति राजसमन्द का निरीक्शण किया जहां कनिष्ठ अभियंता गोपाल प्रसाद जैन, वरिष्ठ लिपिक कंवरलाल रेगर और वाहन चालक भगवत सिंह के उपस्थिति पंजिका में 18 व 19 दिसम्बर के हस्ताक्शर नहीं थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मेहरडा ने पंचायत समिति राजसमन्द के कार्यालय में कार्यक्रम अधिकारी (नरेगा) प्रभाग का भी निरीक्शण किया जहां डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रियंका व्यास अनुपस्थित मिली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन राजसमंद का निरीक्शण किया। कार्यालय में सहायक लोक अभियोजक द्वितीय हेमंत देथा और दिनेश तिवारी व वरिष्ठ लिपिक षिवलाल टेलर अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति पंजिका में हेमंत देथा और दिनेश तिवारी के 15 दिसम्बर से हस्ताक्शर भी नहीं थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मेहरडा ने समाज कल्याण विभाग का निरीक्शण किया जहां छात्रावास अधीक्शक शंकर लाल ननोमा अनुपस्थित पाया गया।

No comments: