राजसमन्द। जिला मुख्यालय के आर.के. राजकीय चिकित्सालय में जनवरी माह में न्यूरोलॉजी, दंत चिकित्सा एवं चर्म रोग परामर्श षिविर आयोजित किए जाएंगें। उपरोक्त निर्णय जिला कलक्टर नवीन जैन की अध्यक्शता में आयोजित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं जिला एडस समिति की संयुक्त बैठक में किया गया। बैठक में आर.के. चिकित्सालय में छह कॉटेजवार वार्डो का निर्माण शहरी जनभागिता योजनान्तर्गत दान-दाताओं एवं सोसायटी के आर्थिक सहयोग से कराने, ब्लड बैंक हेतु टयूब सीलर मषीन क्रय करने, आवष्यक उपकरणों की एएमसी करवाने का निर्णय किया गया एवं सोसायटी के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। राजनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (शहरी) में रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से दो रुपए ओपीडी शुल्क लिए जाने का निर्णय किया गया। जिले में एडस जागरूकता हेतु कॉलेज एवं खनन क्षेत्रों में षिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन षिविरों में परामर्श के साथ निषुल्क जांच की भी व्यवस्था होगी। बैठक में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. चमन सिंह देवडा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एल. डूंगरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. सिरोया, समिति सदस्य राजकुमार दक, डॉ. बी.एल पगारिया, डॉ. जी.एल हींगड, डॉ. अनिल जैन आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment