राजसमन्द। जिला मुक्केबाजी संघ राजसमन्द के तत्वावधान में 10 मई से एक माह का नि:शुल्क मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर राउमावि धोइन्दा के खेल प्रांगण में लगाया जाएगा। मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सोनी ने बताया कि सायंकालीन सत्र में चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में दस वर्ष से अधिक आयु के विद्यालयी व महाविद्यालयी छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे व मुक्केबाजी खेल की विभिन्न तकनीकाें व कोशलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव भगवतीलाल सालवी ने बताया कि राजसमन्द की जुनियर युथ मुक्केबाजी टीम का चयन 10 मई को सायं छह बजे राउमावि धोइन्दा खेल प्रांगण पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस टीम में 1992 से 1994 तक की जन्म तिथि वाले मुक्केबाज भाग ले सकेंगे। ग्यारह वजन वर्गाें में होने वाली मुक्केबाजी में प्रत्येक वर्ग में एक मुक्केबाज का चयन किया जाएगा। चयनित मुक्केबाज 24 से 26 मई को टाेंक में होने वाली राय युथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव भगवतीलाल सालवी ने बताया कि राजसमन्द की जुनियर युथ मुक्केबाजी टीम का चयन 10 मई को सायं छह बजे राउमावि धोइन्दा खेल प्रांगण पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस टीम में 1992 से 1994 तक की जन्म तिथि वाले मुक्केबाज भाग ले सकेंगे। ग्यारह वजन वर्गाें में होने वाली मुक्केबाजी में प्रत्येक वर्ग में एक मुक्केबाज का चयन किया जाएगा। चयनित मुक्केबाज 24 से 26 मई को टाेंक में होने वाली राय युथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
No comments:
Post a Comment