Wednesday, May 13, 2009

अणुव्रत बालोदय शिविर 20 से

राजसमन्द। अणुव्रत विश्व भारती राजसमन्द के तत्वावधान में आगामी 20 से 22 मई तक बालोदय कार्यक्रम के अन्तर्गत 'खुला शिविर' का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य उन आयामाें पर आयोजित कार्यक्रम है जिनकी पूर्ति बालको के जीवन में सामान्यत: नहीं हो पाती है। बालोदय निदेशक बालमुकुन्द सनाढय ने बताया कि शिविर के कार्यक्रम के अन्तर्गत जीवन विज्ञान, प्रेक्षा ध्यान पर आधारित प्रवृतियाें रचनात्मक कार्य, अन्तर्निहित क्षकताआें की पहचान, सामूहिक कार्य के साथ विविध कार्यक्रम तथा संगीत अभिनय, अभिव्यक्ति विकास, सृजनात्मक कार्य, चित्रकला, पर्यावरण प्रकृति दर्शन, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास व विज्ञान के चमत्कार आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिविर में विविध क्षेत्रों के बालक बालिकाओं की सहभागिता रहेगी व दक्ष महानुभावाें का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

No comments: