Monday, May 18, 2009

किराणा की दुकान से 53 पव्वे जब्त, एक गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की दिवेर थाना पुलिस ने खिमातो की बरजाल गांव में एक किराणा की दुकान पर दबिश देकर वहां से शराब के 53 पव्वे जब्त किए।
पुलिस के अनुसार सोमवार दिन में मुखबीर से सूचना मिलने पर थानाधिकारी भैयालाल व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और गणेश सिंह पुत्र राम सिंह रावत की किराणा की दुकान पर दबिश दी। दबिश के वक्त गणेश सिंह रावत शराब का कार्टून लेकर पव्वे बेच रहा था। थानाधिकारी ने कार्टून में रखे 53 पव्वे जब्त कर गणेश सिंह को गिरफ्तार किया।
झगड़ा करते एक गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने मालनिया चौक में मोटर साइकिल सवार से झगड़ा कर शांतिभंग करने के आरोप में अनिल नाई को गिरफ्तार किया।

No comments: