राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के मेहंदुरिया गांव में संदिग्ध हालात में एक श्रमिक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनाें को सौंप दिया।
थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि बारां निवासी मांगीलाल विगत कुछ समय से दरीबा माइंस में मजदूरी करते हुए मेहंदुरिया गांव में रह रहा था। रविवार रात को माइंस में काम निपटाने के बाद वह घर आया और सो गया। सुबह घर के परिसर में मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सिंघारिया ने बताया कि मृतक टीबी की बीमारी से ग्रसित था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
प्रताडना का मामला : केलवा थाने में पडासली निवासी श्रीमती रूक्मणी गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी शादी कालियासर का खेड़ा केलवा निवासी सोहन लाल गुर्जर से हुई। हाल ही में पति, ससुर देवा गुर्जर, देवर कैलाश ने पीहर से 50 हजार रुपए लाने का दबाव बनाते हुए उसे घर से निकाल दिया।
थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि बारां निवासी मांगीलाल विगत कुछ समय से दरीबा माइंस में मजदूरी करते हुए मेहंदुरिया गांव में रह रहा था। रविवार रात को माइंस में काम निपटाने के बाद वह घर आया और सो गया। सुबह घर के परिसर में मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सिंघारिया ने बताया कि मृतक टीबी की बीमारी से ग्रसित था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
प्रताडना का मामला : केलवा थाने में पडासली निवासी श्रीमती रूक्मणी गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी शादी कालियासर का खेड़ा केलवा निवासी सोहन लाल गुर्जर से हुई। हाल ही में पति, ससुर देवा गुर्जर, देवर कैलाश ने पीहर से 50 हजार रुपए लाने का दबाव बनाते हुए उसे घर से निकाल दिया।
No comments:
Post a Comment