Monday, May 11, 2009

चार वर्ष तक व्याख्याता ने किया छात्रा से यौन शोषण

राजसमन्द। शहर की एक छात्रा के साथ कॉलेज व्याख्याता द्वारा विगत चार वर्ष से यौन शोषण करने तथा अश्लील सीडी के जरिए ब्लेकमेल करने का मामला उजागर हुआ है। राजनगर थाना पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर उदयपुर की एक कॉलेज में अध्यापन करवा रहे व्याख्याता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि राजसमन्द शहर निवासी छात्रा ने रिपोर्ट दी कि वर्ष 2005 में नाथद्वारा स्थित एक कॉलेज में अध्ययन के दौरान वह व्याख्याता दीपक पुत्र कमल सिंह चौहान के सम्पर्क में आई और वह उनके वहां टयूशन पर जाती रही। इस दौरान दीपक ने उसका यौन शोषण किया। तदोपरांत वर्ष 2007 में उदयपुर में बी.एड कर रही थी तब दीपक सिंह उदयपुर के एक कॉलेज में अध्यापन करवा रहा था और उसे कॉलेज से बुलाकर ले जाता और यौन शोषण करता रहा। यौन शोषण के दौरान दीपक सिंह ने उसकी अश्लील सीडी भी बना ली और उसकी बिना पर ब्लेकमेल करते हुए यौन शोषण करता रहा। छात्रा ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि बी.एड. होने के उपरांत अगस्त 2008 में दीपक सिंह उसके घर पर आया और उसके साथ बलात्कार किया लेकिन लोक लाजवश वह उक्त घटना के बारे में परिजनों को बता नहीं सकी। वहीं दिसम्बर में जब वह एमफिल कर रही थी तब भी दीपक ने उसके साथ बलात्कार किया। इस वर्ष जनवरी माह में दीपक उसे कार द्वारा जबरन अपने साथ जोधपुर ले गया और निरंतर दबाव बनाते हुए उससे बलात्कार किया। गत अप्र्रेल को भी दीपक ने उसके साथ बलात्कार किया। बार-बार यौन शोषण से व्यथित होकर उसने घटनाक्रम की जानकारी अपनी मौसी को बताई। इसके बाद उसके माता-पिता उसे कांकरोली लेकर आ गए। छात्रा ने बताया कि दीपक सिंह उसे निरंतर धमकियां दे रहा है। छात्रा के अनुसार दीपक अश्लील सीडी के बदले दो लाख रुपए की भी मांग कर रहा है। पुलिस ने व्याख्याता दीपक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर छात्रा का मेडिकल करवाया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

No comments: