Monday, May 11, 2009

पिकअप जीप पहाड़ी से भिड़ी, छह घायल

राजसमन्द। जिले के देसूरी की नाल में सोमवार शाम को बेकाबू पिकअप जीप पहाड़ी से टकरा गई जिससे उसमें सवार दो बालक सहित छह जने घायल हो गए। घायलों को देसूरी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि शाम करीब सवा छह बजे हुए हादसे में पिकअप जीप में सवार रेबारिया का झौंपड़ा सादड़ी निवासी वरजु (65) पुत्र गणेश भील, शांतिलाल (22) पुत्र बाबूलाल रंगास्वामी, गुढा जाटान निवासी रूपाराम (14) पुत्र भैरा जाट, गणपत (14) पुत्र दूधाराम, घाणेराव निवासी केसर सिंह (45) पुत्र लाल सिंह, केरलिया देसूरी निवासी प्रभुलाल (27) पुत्र रूपाराम कुम्हार घायल हो गए। सूचना मिलने पर थानाधिकारी भैरू सिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को देसूरी चिकित्सालय पहुंचाया। थानाधिकारी ने बताया कि पिकअप जीप में सवार उक्त लोग केटर्स का काम करते है और केलवाड़ा में केटरिंग कार्य के उपरांत सादड़ी जा रहे थे। देसूरी की नाल में अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय पिकअप जीप बेकाबू होकर पहाड़ी से टकरा गई। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: