Tuesday, May 12, 2009

विधायक किरण ने राजसमन्द की जनता के साथ छलावा किया : राठौड

राजसमन्द। कांग्रेस नेता हरिसिंह राठौड ने राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी के राजसमन्द की जनता की सेवा करने के बयान की निन्दा करते हुए कहा कि विधायक किरण ने राजसमन्द की जनता के साथ छलावा किया है।
उन्होने जारी बयान में कहा कि वर्तमान में राजसमन्द की जनता पानी, पशुआें के चारे आदि से त्रस्त है लेकिन विधायक ने जनता की चिंता को छोड अजमेर में लोकसभा चुनाव लडने चली गई। इससे यह प्रतीत होता है कि उन्होने राजसमन्द की जनता से पल्ला झाड दिया है। जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश व राजसमन्द की जनता का इस अकाल के समय में ध्यान रखते हुए करीब 175 गावाें में पीने के पानी के टेंकर व पशुआें के लिए नौ घास डिपो खुलवाए।

No comments: