राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर गौमती के समीप कितेला ग्राम में नेशनल हाईवे सडक से मात्र दस मीटर की दूरी पर एक ठेकेदार द्वारा पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि सडक से सौ मीटर की परिधि मेंे कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार सडकाें का निर्माण करने वाला एक ठेकेदार पिछले कुछ दिनाें से हाईवे के किनारे पक्का निर्माण कार्य करा रहा हे जिसमें सडक निर्माण में आने वाला प्लान्ट आदि निर्माण कार्य शामिल है। राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर खुले आम हो रहे अवैध निर्माण को प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वाले प्रशासनिक व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी देख रहे हैं मगर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से एनओसी जारी की गयी है उसमें हाईवे से सौ मीटर की दूरी छोडकर स्वीकृति प्रदान की गयी है, यही नहीं कुम्भलगढ एसडीएम कार्यालय को भी सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सौ मीटर की दूरी छोड एनओसी देने की जानकारी दी है जबकि मौके पर हाईवे से मात्र दस मीटर की दूरी पर निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण करा रहे ठेकेदार ने उद्योग प्रयोजनार्थ एनओसी प्राप्त की थी। नेशनल हाइवे पर चल रहे निर्माण कार्य पर शीघ्र रोक नहीं लगाई गई तो भारी यातायात के दबाव के चलते आए दिन सडक दुर्घटनाएं होगी।
No comments:
Post a Comment