Sunday, May 10, 2009

आनन्दमूर्ति जन्मोत्सव पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। आनन्दमाग के संस्थापक आनन्दमूर्ति के जन्मोत्सव पर्व वैशाखी पूर्णिमा पर अमर्ट महिला विभाग के तत्वावधान में 245 वें नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ विजय कुूमार खिलनानी एवं डॉ श्रीमती पुष्पा खिलनानी ने 164 रोगियाें का उपचार किया। अमर्ट जनसम्पर्क सचिव ब्रजेन्द्रपाल सिह ने बताया कि जलचक्की स्थित आनन्दमार्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में अधिकतर महिलाएं एसीडीटी, पेट दर्द व एनीमिया (खून की कमी) से पीडित पायी गई। वहीं अधिकतर बच्चे कुपोषण, पेट में कीडे, अमीबाय सिस एवं सिर दद्र से परेशान थे। डॉ श्रीमती खिलनानी ने महिला रोगियाें को उपचार के साथ ही रोग से बचाव एवं स्वस्थ रहने की स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी। कुपोषित बच्चों के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ करने तक डॉ विजय खिलनानी उनके घर जाकर भविष्य में भी उपचार जारी रखेंगे।

No comments: