Sunday, May 17, 2009

जबरन शराब पिला कर युवक से मारपीट

राजसमन्द। शहर के पुरानी कलक्ट्री मार्ग पर रविवार दिन में एक युवक को उसके सहयोगियों ने जबरन शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला उजागर हुआ है। गंभीर रूप से जख्मी युवक को आपातकालीन सेवा 108 के कार्मिकों ने आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
सूचना के अनुसार पुरानी कलक्ट्री मार्ग पर एक निजी विद्यालय के समीप युवक के अचेत पड़े होने की सूचना पर आपातकालीन सेवा 108 के कार्मिक बाघसिंह व प्रकाश गुर्जर मौके पर पहुंचे और अचेत पड़े दीपक सिंह पुत्र तेज सिंह को प्राथमिक उपचार देकर आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया। दीपक सिंह ने होश आने पर बताया कि वह लेबोरेट्री में कार्यरत है और रविवार को उसके सहयोगियों ने उसे जबरन शराब पिलानी चाही। शराब नहीं पिने पर उसके साथ मारपीट की जिससे शरीर पर जगह-जगह घाव हो गए। सहयोगियों के चुंगल से निकलने के बाद सड़क पर पहुंचा और इसके बाद कुछ याद नहीं। अब तक इस सम्बन्ध में राजनगर थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

No comments: