Sunday, May 17, 2009

मकान से स्वर्णाभूषण चोरी

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ क्षेत्र के चेता गांव से बीती रात चोरों ने एक मकान में घुस कर वहां से हजारो रुपए के स्वर्णाभूषण चुरा लिए।
चेता निवासी केसर सिंह पुत्र भूर सिंह रावत ने थाने में रिपोर्ट दी कि बीती रात को वह अपने परिजनों सहित मकान की छत पर सो रहा था। देर रात चोरों ने मकान में घुस कर अंदर पेटी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान चुरा कर ले गए।
आत्मदाह का प्रयास : समीपवर्ती मोही गांव में शनिवार सुबह पारिवारिक रंजिशवश श्रीमती भंवरी पत्नी लेहरू पूर्बिया ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसी भंवरी को उदयपुर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
व्याख्याता न्यायिक अभिरक्षा में : चार वर्ष तक छात्रा को ब्लेकमेल कर उसके साथ यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे दीपक पुत्र कमल सिंह को शनिवार दिन में राजनगर थाना पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।

No comments: