Saturday, May 9, 2009

बिजली के तार से कट कर बुझ गया घर का चिराग

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के लालपुर चौराहे के समीप शनिवार दिन में निजी बस की छत पर सफर कर रहे एक युवक की बिजली के तार से कट कर नीचे गिरने से मृत्यु हो गई।
थानाधिकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे हुए हादसे में लालुखेडी, गलवा (आमेट) निवासी दिनेश (21) पुत्र हीरालाल लौहार की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार दिनेश अपने ममेरी बहनों की शादी में भाग लेने के लिए रेलमगरा क्षेत्र के जीवाखेड़ा गांव में गया। वहां से वापस लौटते समय बस में अत्यधिक गर्मी होने से वह बस की छत पर बैठ गया। लालपुर चौराहे से बस गुजरी तब बस की छत पर बैठे अन्य यात्री बिजली के तार को देख कर नीचे झुक गए जबकि दिनेश कुछ समझ पाता इससे पहले बिजली का तार गले में फंस गया और उसकी आधी गर्दन कट गई तथा वह बस से नीचे गिर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
दुर्घटना के बाद मजमा लग गया : लालपुर चौराहे के समीप दुर्घटना के बाद वहां लोगों का काफी मजमा लग गया और वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को काफी प्रयास के बाद गतंव्य के लिए रास्ता मिल सका। इस बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचित किया।
विलाप के साथ बेसूध हो गई जमना बाई : दिनेश के साथ उसी बस में उसकी मां जमना देवी भी यात्रा कर रह थी। दुर्घटना के बाद जब वह बस से नीचे उतरी और दिनेश को पड़ा देख वह दहाडे मार-मार कर रोने लगी। बस में सवार यात्रियों एवं चौराहे से मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे संभाला। तेज विलाप के दौरान वह बेसुध हो गई।
इकलौता था दिनेश : दुर्घटना में मृत दिनेश लौहार इकलौता था और विगत वर्षो से मुम्बई में रहते हुए सुथारी कार्य करता था। हाल ही में ममेरी बहनों की शादी में वह मुम्बई से आया था।

No comments: