राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के देवरीखेड़ा गांव में शनिवार दिन में खाखले से भरी ट्रक में आग लगने से करीब 97 क्विंटल खाखला जल गया। ट्रक को जलती देख उसका मालिक अचेत हो गया।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे देवरीखेड़ा गांव में खाखले से भरी ट्रक खाली करने के लिए चालक उसे व्यवस्थित खड़ी कर रहा था कि साइलेंसर से निकली चिनगारी से खाखले ने आग पकड़ ली और देखते-देखते ट्रक से लपटे उठने लगी। ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किए। इस बीच सूचना मिलने पर कुंवारिया थाना पुलिस व नगरपालिका राजसमन्द की दमकल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू में किया। इस दौरान दमकल ने पांच ट्रिप पानी का छिड़काव किया। आग को बुझाने में जेसीबी का भी सहारा लिया गया। ट्रक में आग लगने से मालिक गामणिया मांडल निवासी कैलाशनाथ पुत्र भैरूनाथ को सदमा लगा और वह अचेत हो गया जिसे पुलिसकर्मियों ने आरके चिकित्सालय पहुंचाया। आग की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मदनलाल जीनगर, पटवारी नारूलाल, सचिव जोगेन्द्र शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी बृजेन्द्र सिंह, कालु सिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक तथा हरिराम गुर्जर भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे देवरीखेड़ा गांव में खाखले से भरी ट्रक खाली करने के लिए चालक उसे व्यवस्थित खड़ी कर रहा था कि साइलेंसर से निकली चिनगारी से खाखले ने आग पकड़ ली और देखते-देखते ट्रक से लपटे उठने लगी। ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किए। इस बीच सूचना मिलने पर कुंवारिया थाना पुलिस व नगरपालिका राजसमन्द की दमकल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू में किया। इस दौरान दमकल ने पांच ट्रिप पानी का छिड़काव किया। आग को बुझाने में जेसीबी का भी सहारा लिया गया। ट्रक में आग लगने से मालिक गामणिया मांडल निवासी कैलाशनाथ पुत्र भैरूनाथ को सदमा लगा और वह अचेत हो गया जिसे पुलिसकर्मियों ने आरके चिकित्सालय पहुंचाया। आग की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मदनलाल जीनगर, पटवारी नारूलाल, सचिव जोगेन्द्र शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी बृजेन्द्र सिंह, कालु सिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक तथा हरिराम गुर्जर भी मौके पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment