राजसमन्द। जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरूवार को पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 18 वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। कार्यक्रम अध्यक्षता जिला प्रमुख एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सपनाें को साकार बनाने एवं संगठन को मजबूती दिलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमजान खान पठान, पूर्व प्रधान शांतलाल कोठारी, उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक, यूथ कांग्रेस महामंत्री दिनेश नन्दवाना, संगठन मंत्री कानसिंह राव, अब्दुल हकीम सिलावट, मातीलाल चौहान, विनोद रांका सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नेहरू युवा केन्द्र : नेहरू युवा केन्द्र संगठन राजसमन्द ने गुरूवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया ने कहा कि भारत को 21 वीं सदी में ले जाने का स्वप्न राजीव गांधी ने देखा और बडे उत्साह व साहस के साथ उस पर कार्य किया जिसका नजीता है कि आज हम सूचना तकनीक के क्षेत्र में प्रथम दुनिया के तीन देशाें में से एक है। अस्सी के दशक में लोग कम्प्युटर व मोबाईल फोन की बात सुनकर उनकी हंसी उडाया करते थे ऐसे समय में बडे ही साहस के साथ राजीव गांधी ने उस पर अमल शुरू किया। वे दिल और दिमाग से अत्यन्त ही साहसी थे। कार्यक्रम में जिला युवा संघ के अभयसिंह राव, शंकर गाडरी, पीपली सरपंच महेश आचार्य, कमल पालीवाल, राजेश जोशी, देवीलाल बुनकर, उप सरपंच जूणदा, लादूलाल जाट, कमलसिंह देवडा, लक्ष्मण शर्मा, ओम पारीक, गुलाब सालवी व दिलीप पालीवाल, राष्ट्रीय युवा एवार्डी प्रेमशंकर भट्ट, शम्भुसिंह जाट, कन्हैयालाल जोशी सहित कई युवाओं ने भाग लिया व विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक प्रकाश खटीक ने किया। इसके पश्चात जिला कलक्टर के आदेशाें की पालना में सुरेन्द्र कोवालिया ने सभी उपस्थित युवाआें व कार्यालय कर्मचारियें को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलवाई।
एनएसयूआई : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से गुरूवार को राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांकरोली मुख्य चोपाटी पर स्व: राजीव गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रावलित किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जोशी के नेतृत्व में जब तक सूरज चांद रहेगा, राजीव गांधी नाम रहेगा के गगनभेदी नारे लगाए गए। इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताआें एवंपदाधिकारियों सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताआें, नगर के व्यापारीगण, प्रबुध्द नागरिक, युवा, महिलाएं, ने भी राजीव गांधी की तस्वीर के समक्ष नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। पुष्पांजलि के पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष जोशी ने कार्यकर्ताआें को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म जाति भाषा की विविधता में एकता, शिक्षा के प्रसार, राष्ट्रीय विकास एवं राष्ट्रीय हित में सर्वत्र न्यौछावर करने की प्रतिज्ञा दिलाई। पुष्पांजलि कार्यक्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक पालीवाल, युवा नेता शंकर सचदेव, पंकज तिवारी, नरेश कुमावत, कमलेन्द्र कुमावत, योगेन्द्र बन्धु, भरत सिंह चौहान निर्भय सिंह, सुनिल मेवाडा, महेन्द्र पायक सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
नेहरू युवा केन्द्र : नेहरू युवा केन्द्र संगठन राजसमन्द ने गुरूवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया ने कहा कि भारत को 21 वीं सदी में ले जाने का स्वप्न राजीव गांधी ने देखा और बडे उत्साह व साहस के साथ उस पर कार्य किया जिसका नजीता है कि आज हम सूचना तकनीक के क्षेत्र में प्रथम दुनिया के तीन देशाें में से एक है। अस्सी के दशक में लोग कम्प्युटर व मोबाईल फोन की बात सुनकर उनकी हंसी उडाया करते थे ऐसे समय में बडे ही साहस के साथ राजीव गांधी ने उस पर अमल शुरू किया। वे दिल और दिमाग से अत्यन्त ही साहसी थे। कार्यक्रम में जिला युवा संघ के अभयसिंह राव, शंकर गाडरी, पीपली सरपंच महेश आचार्य, कमल पालीवाल, राजेश जोशी, देवीलाल बुनकर, उप सरपंच जूणदा, लादूलाल जाट, कमलसिंह देवडा, लक्ष्मण शर्मा, ओम पारीक, गुलाब सालवी व दिलीप पालीवाल, राष्ट्रीय युवा एवार्डी प्रेमशंकर भट्ट, शम्भुसिंह जाट, कन्हैयालाल जोशी सहित कई युवाओं ने भाग लिया व विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक प्रकाश खटीक ने किया। इसके पश्चात जिला कलक्टर के आदेशाें की पालना में सुरेन्द्र कोवालिया ने सभी उपस्थित युवाआें व कार्यालय कर्मचारियें को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलवाई।
एनएसयूआई : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से गुरूवार को राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांकरोली मुख्य चोपाटी पर स्व: राजीव गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रावलित किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जोशी के नेतृत्व में जब तक सूरज चांद रहेगा, राजीव गांधी नाम रहेगा के गगनभेदी नारे लगाए गए। इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताआें एवंपदाधिकारियों सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताआें, नगर के व्यापारीगण, प्रबुध्द नागरिक, युवा, महिलाएं, ने भी राजीव गांधी की तस्वीर के समक्ष नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। पुष्पांजलि के पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष जोशी ने कार्यकर्ताआें को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म जाति भाषा की विविधता में एकता, शिक्षा के प्रसार, राष्ट्रीय विकास एवं राष्ट्रीय हित में सर्वत्र न्यौछावर करने की प्रतिज्ञा दिलाई। पुष्पांजलि कार्यक्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक पालीवाल, युवा नेता शंकर सचदेव, पंकज तिवारी, नरेश कुमावत, कमलेन्द्र कुमावत, योगेन्द्र बन्धु, भरत सिंह चौहान निर्भय सिंह, सुनिल मेवाडा, महेन्द्र पायक सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
No comments:
Post a Comment