Friday, May 22, 2009

जैन विश्व भारती की कक्षाएं बोधि स्थल में

राजसमन्द। जैन विश्व भारती की कक्षाएं भिक्षु बोधि स्थल में चल रही है। दूरस्थ निदेशालय जैन विश्व भारती लाडनूं से राजसमन्द परीक्षा केन्द्र की समन्वयक श्रीमती मंजु दक ने बताया कि समणी योति प्रज्ञा, दिव्य पज्ञा, प्रणव प्रज्ञा व हंस प्रज्ञा द्वारा 18 मई से बीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कक्षाआें को प्रात: कालीन सत्र में जैन विद्या व जीवन विज्ञान तथा सायंकालीन सत्र में एमए कक्षा के लिए जैन दर्शन का शिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही एडवोकेट सुन्दरलाल लोढा, श्रीमती लता मादरेचा एवं शिक्षाविद चतुर कोठारी का सहयोग भी प्रेक्षाध्यान, जैन विद्या व हिन्दी सामान्य व हिन्दी साहित्य के लिए मिल रहा है।

No comments: