राजसमन्द। शहर के रिको एरिया क्षेत्र में रविवार रात को खाखला व चारे से भरी ट्रक में आग लग गई जिससे हजारों रुपए का खाखला जल गया।
पुलिस के अनुसार गंगापुर से गोमती जा रहा खाखले से भरा ट्रक रविवार रात सवा नौ बजे रिको एरिया से गुजरते समय बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट होने से खाखले ने आग पकड़ ली और देखते-देखते ट्रक से लपटे उठने लगी। सूचना मिलने पर एएसआई नाथू सिंह, राजेन्द्र चौधरी व पुलिस दल तथा नगरपालिका दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग भीषण होने से पुलिस लाइन व धोइंदा से टेंकर तथा केलवा से क्रेन मंगवाई गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया। इस सम्बन्ध में गोमती निवासी लक्ष्मण पुत्र कालु लाल गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गंगापुर से गोमती जा रहा खाखले से भरा ट्रक रविवार रात सवा नौ बजे रिको एरिया से गुजरते समय बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट होने से खाखले ने आग पकड़ ली और देखते-देखते ट्रक से लपटे उठने लगी। सूचना मिलने पर एएसआई नाथू सिंह, राजेन्द्र चौधरी व पुलिस दल तथा नगरपालिका दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग भीषण होने से पुलिस लाइन व धोइंदा से टेंकर तथा केलवा से क्रेन मंगवाई गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया। इस सम्बन्ध में गोमती निवासी लक्ष्मण पुत्र कालु लाल गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया है।
No comments:
Post a Comment