Friday, May 22, 2009

हिन्दी कार्यशाला का आयोजन

राजसमन्द। राजसमन्द दूरसंचार की ओर से शुक्रवार को प्रात: साढे दस बजे जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंडल अभियंता पीसी गर्ग एवं कार्यशाला के मुख्य अतिथि वक्ता पूर्व राज भाषा अधिकारी डॉ जयप्रकाश शाकद्विपी, संचालक मंडल सदस्य राष्ट्रीय हिन्दी सेवा संस्थान इंदौर तथा आयकर आयुक्त कार्यालय उदयपुर के राज भाषा अधिकारी आर के जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रावलित कर हिन्दी कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में राजसमन्द दूरसंचार राजस्व जिले के अन्तर्गत नाथद्वारा, राजसमन्द, भीम, देवगढ, आमेट, कुंभलगढ क्षेत्र के 32 अधिकारियाें एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि वक्ताआें ने हिन्दी का सरल एवं अधिकतम प्रयोग, सामान्य अशुध्दियाेंं, पत्राचार, टिप्पणी लेखन एवं शब्दावलियों आदि पर विस्तृत व्याख्यान देकर जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला संचालन शक्तिसिंह, हीरालाल बलाई, ने किया।

No comments: