दिन-ब-दिन बढ रही गर्मी से राजसमंद समेत नाथद्वारा, आमेट, भीम, कुंवारिया में मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या बढती जा रही है। पारा 40 पार होने के बाद अचानक उल्टी-दस्त, वायरल के मरीज अस्पताल आने लगे है। राजसमंद में 12 दिन में 3010, नाथद्वारा के गोवर्धन राजकीय चिकित्सालय में 10 दिनों में 2545 रोगी पहुंचे इनमें से 167 रोगी उल्टी-दस्त से पीडित हैं।जिला चिकित्सालय के रिकार्ड के अनुसार पिछले 12 दिनों में 3010 मरीज अस्पताल पहुंच चुके हैं। इनमें अलग-अलग रोगों से पीडित 395 बच्चे शामिल हैं। चिकित्सालय में अब तक डायरिया के 53, उल्टी के 32, डिसेन्ट्री के 10 तथा डायरिया से पीडित 52 मरीज आ चुके हैं। जिला अस्पताल के कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सी.एल. डूंगरवाल ने बताया कि अस्पताल में वायरल व गर्मी जनित रोगों के अधिक मरीज आ रहे हैं।नाथद्वारा। क्षेत्र में उल्टी, दस्त व बुखार से पीडित रोगियों की संख्या बढती जा रही है। स्थानीय गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पिछले 10 दिनों में 2545 रोगियों का पंजीयन किया गया। इसमें 167 रोगी उल्टी-दस्त से पीडित हैं।भीम। मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ रही है। ब्लॉक चिकित्साधिकारी नरेन्द्र दुलारा ने चिकित्साकर्मियों को रोगियों का शीघ्र उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं।आमेट। क्षेत्र में तेज गर्मी व लू के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा हुआ है। खासतौर पर खदानों में काम करने वाले मजदूर इससे अधिक प्रभावित हैं। रैफरल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. जसविन्दर गिल ने गर्मी से बचने के लिए टोपी व धूप के चश्मे प्रयोग करने की सलाह दी है।कुंवारिया। चिकित्सालय में 20 अप्रेल से 2 मई तक सामान्य चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के 431 रोगियों का पंजीयन किया गया। 104 रोगियों का होम्योपैथी से उपचार किया गया। इनमें अघिकतर वायरल, उल्टी, सिर दर्द, दस्त, जुकाम, गले में खराश से पीडित थे।धूप से बचने के लिए क्या करें*चिकित्सकों के अनुसार मौसमी बीमारियों से बचने के लिए खाने-पीने की चीजें ढक कर रखें।*धूप में निकलने से पहले पानी खूब पीएं और सिर व मुंह को कपडे से ढक कर बाहर निकलें।*धूप के चश्मे का प्रयोग करें। *कटे व खुले रखे फल नहीं खाएं। *दही, छाछ, कैरी का पना, ताजा फलों का जूस पीयें।
No comments:
Post a Comment