राजसमन्द। लेडी विद द लेम्प फलोरेंस नाईटगिल के जन्म दिवस पर राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आेंकार सिंह ने कहा कि नर्सिंग पवित्र एवं सेवा का कार्य है। इसे पूर्ण निष्ठा से कर पीडिताें की सेवा करनी चाहिए। प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य किशन खत्री ने अतिथियाें का स्वागत करते हुए केन्द्र की गतिविधियाें पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि नर्सिंग सेवा अन्य सेवाआें से भिन्न है। बीमार की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियाें ने रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर फलोरेन्स नाईटेंगिल की तस्वीर पर श्रध्दा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के डॉ. सीएल डूंगरवाल, आरसीएचओ डॉ एम देवडा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संयोजन प्रशिक्षण केन्द्र के प्रावार्य किशन खत्री ने किया।
No comments:
Post a Comment