Wednesday, May 13, 2009

आर्ट ऑफ लिंविंग ने किया पॉलीथीन के खतरो से आगाह

राजसमन्द। द आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में बुधवार को सद्गुरू रविशंकर के जन्मदिवस पर तुलसी साधना शिखर पर महा सुदर्शन क्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक साधकाें ने भाग लिया। इसके पश्चात आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताआें ने गली-मोहल्लों से प्लास्टिक का कचरा एकत्रित कर प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने का संदेश दिया। संस्था के कार्यकर्ताआें ने दुकानदाराें, ठेले वालों, सब्जी विक्रताआें तथा आमजन को पत्रक बांटकर पॉलीथीन के उपयोग से होने वालीे दुष्परिणामाें की जानकारी दी तथा रोजमर्रा के जीवन में पॉलीथीन का उपयोग कम करने का आग्रह किया। आर्ट ऑफ लिविंग ने नागरिकाें से पोलीथीन की थेलियां, ग्लासें, पत्तल दोने, आदि के उपयोग से पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण के बारे में जानकारी दी तथा नागरिको को स्वयं जागरूक होकर पॉलीथीन पदार्थों का न्यूनतम उपयोग करने या बन्द करने की अपील की।

योजना का लाभ देय : समूह व्यक्तिगत बीमा योजना का लाभ कर्मचारियाें द्वारा प्रस्ताव पत्र भरकर दिए जाने पर माह मई 09 के वेतन से भी प्रिमियम की कटौती कराये जाने पर योजना का लाभ देय होगा। यह जानकारी राय बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग राजसमन्द के सहायक निदेशक सीताराम मीणा ने दी।

No comments: